किश्तवाड़ में जेल के के ऊपर उड़ान भर रहे ड्रोन को किया गया जब्त

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 03, 2019

जम्मू। जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में उच्च सुरक्षा वाले जेल के ऊपर उड़ान भर रहे ड्रोन को दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद जब्त कर लिया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पाठक ने बताया कि ड्रोन को मंगलवार को जब्त कर लिया गया और घटना की जांच की जा रही है। अधिकारियों का मानना है कि जिले के केशवन इलाके में सोमवार को भीषण सड़क हादसे के बाद पीड़ितों का पता लगाने के लिए ड्रोनों का उपयोग किया जा रहा था।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बस के गहरे खड्डे में गिरने से 33 लोगों की मौत

इस दुर्घटना में 35 लोगों की मौत हो गयी थी और दर्जनों लोग घायल हो गये थे। अधिकारियों ने बताया कि बचाव और राहत अभियान के दौरान तकनीकी खराबी के चलते एक ड्रोन खो गया था और ऐसा मानना है कि ऐसा ही ड्रोन जेल काम्प्लेक्स के नजदीक पाया गया था। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar