Gujarat के अमरेली में तेंदुए के हमले में पांच वर्षीय बच्चे की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2025

गुजरात के अमरेली जिले में रविवार सुबह एक तेंदुए ने एक खेती मजदूर के पांच वर्षीय बेटे पर हमला कर उसे मार डाला। वन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि धारी कस्बे के गोपालग्राम गांव में बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए तीन पिंजरे लगाए गए हैं और वन अधिकारियों की एक टीम घटनास्थल का मुआयना कर रही है।

घटना के बारे में सहायक वन संरक्षक (एसीएफ) प्रताप चंदू ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे एक बच्चा अपनी मां के पीछे-पीछे चल रहा था कि तभी खेत में छिपकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और उसे घसीटते हुए ले गया।

वन अधिकारी ने बताया कि इस हमले में बच्चा (साहिल कटारा) बुरी तरह घायल हो गया, जिसके बाद उसे तुरंत सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, पिछले महीने 28 नवंबर को भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी जिसमें दलखानिया वन क्षेत्र में तेंदुए के हमले में एक साल की बच्ची की मौत हो गई थी।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत