Venom: The Last Dance । अंतिम ट्रेलर में दिखाई गयी विलेन की झलक, कौन है Knull और क्यों ये वेनम के पीछे पड़ा है?

By एकता | Sep 13, 2024

अभिनेता टॉम हार्डी की फिल्म 'वेनम: द लास्ट डांस' का अंतिम ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में फिल्म के विलेन 'नल' की झलक दिखाई गयी है। मेकर्स ने इस विलेन को बहुत खतरनाक रूप में पेश किया है, जिससे खुद वेनम को भी डर लगता है। बता दें, फ्रैंचाइजी की ये आखिरी फिल्म है। इस फिल्म के अंत में एडी ब्रॉक और वेनम एक बड़ा त्याग करते नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

इसे भी पढ़ें: Cardi B ने साझा की तीसरे बच्चे की पहली झलक, तस्वीरों में नजर आए पूर्व पति Offset


वेनम के ट्रेलर के रिलीज के बाद से दर्शक मार्वल कॉमिक्स के राक्षस 'नल' को देखने के लिए काफी उत्साहित हो गए हैं। ट्रेलर में विलेन की छोटी सी झलक ही दिखाई गयी है। इस झलक में, 'नल' वेनम जैसे अन्य सिंबियोट्स से भरे कमरे में एक बड़े सिंहासन पर बैठे हुए दिख रहे हैं। उन्हें अपने पंजे वाले हाथ और चेहरे पर लटके अपने लंबे बालों को देखते हुए देखा जा सकता है। बता दें, नल वेनम और उसके जैसे सिंबियोट्स को बनाने वाला निर्माता है। अब वो क्यों वेनम को खत्म करना चाहता है, इस बात का खुलासा फिल्म की रिलीज पर ही होगा।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील