बालासुब्रमण्यम को भारी संख्या में लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे, भीड़ नियंत्रित करने के लिए 500 पुलिसकर्मी तैनात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 26, 2020

चेन्नई। बड़ी संख्या में जानीमानी हस्तियों समेत आम लोग अपने चहेते प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम को शनिवार को श्रद्धांजलि देने के लिए तमराइपक्कम स्थित उनके फार्म हाउस पहुंचे। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के मद्देनजर लागू प्रतिबंधों के बावजूद बड़ी संख्या में लोग तड़के से ही एसपी बालासुब्रमण्यम के फार्म हाउस पहुंचने लगे और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए करीब 500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया। इनमें से कई लोग काफी दूर से आए थे। तमराइपक्कम यहां से करीब 45 किलोमीटर दूर है। एसपीबी के नाम से मशहूर रहे बालासुब्रमण्यम को लोगों ने पंक्तियों में खड़े रहकर बारी-बारी से श्रद्धांजलि दी। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय संगीत के दीप्तिमान प्रतीक थे एस पी बालासुब्रमण्यम: सोनिया गांधी 

आंध्र प्रदेश के सिंचाई मंत्री अनिल कुमार यादव, तिरुवल्लूर के जिलाधिकारी मागेश्वरी रविकुमार, पुलिस अधीक्षक अरविंदन, फिल्म निर्देशक एवं एसपीबी के दोस्त भारतीराजा, संगीतकार देवी श्री प्रसाद, गायक मानो और हास्य कलाकार मायिलसामी उन हस्तियों में शामिल थे, जिन्होंने एसपीबी को अंतिम श्रद्धांजलि दी। पुलिस ने भीड़ को काबू करने के लिए अवरोधक लगाने और वीआईपी एवं आम लोगों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने समेत व्यापक प्रबंध किए तथा वाहनों को तय स्थानों पर ही खड़े करने की अनुमति दी गई। बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार फार्म हाउस के एक खुले हिस्से में किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें: अपनी मधुर आवाज, बेमिसाल संगीत से हमेशा यादों में रहेंगे एस पी बालासुब्रमण्यम... 

मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने बालासुब्रमण्यम को पुलिस सम्मान के साथ अंतिम विदाई दिए जाने की घोषणा की थी और पुलिस कर्मियों का एक दल दिवंगत गायक को सलामी देने के लिए तैयार है। द्रमुक की युवा इकाई के प्रमुख उदयनिधि स्टालिन और अन्नाद्रमुक नेता डी जयकुमार समेत कई नेता शुक्रवार को उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे। बालासुब्रमण्यम का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण शुक्रवार को निधन हो गया था।

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला