कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता, आलोचना हैरान करने वाली: ब्रेट ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 24, 2022

आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली का मानना है कि लंबे समय तक विराट कोहली के बल्ले को खामोश रख पाना संभव नहीं है और उन्होंने विराट के खराब फॉर्म को लेकर आलोचना पर भी हैरानी जताई। ली ने कहा कि कोहली जैसे लीजैंड के बल्ले को लंबे समय तक चुप नहीं रखा जा सकता। कोहली ने टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में 82 रन बनाकर भारत को चार विकेट से जीत दिलाई।

इसे भी पढ़ें: टीम का माहौल अच्छा, बुरे समय में एक दूसरे के साथ खड़े रहते हैं : अर्शदीप

ली ने पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘ मुझे हैरानी होती है जब कोहली जैसे कद्दावर बल्लेबाज की आलोचना की जाती है। उनकी आलोचना करने वालों ने उनका रिकॉर्ड और तीनों प्रारूपों में उनका प्रदर्शन नहीं देखा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ कई बार आप शतक या अर्धशतक नहीं बना पाते। पेशेवर खेल में यह चलता है। मैं इतना जानता हूं कि कोहली खेल का लीजैंड है और ऐसे खिलाड़ी लंबे समय तक खामोश नहीं रहते।’’

उन्होंने यह भी कहा कि जसप्रीत बुमराह की कमी भारत को खल रही है लेकिन कहा कि मोहम्मद शमी उनका अच्छा विकल्प है। ली ने कहा ,‘‘ उन्हें बुमराह की जरूरत थी। भारत को अगर टूर्नामेंट जीतना है तो आखिरी पांच ओवर में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी करने वाली टीम ही जीतेगी।

प्रमुख खबरें

प्रधानमंत्री बनने के बाद प्रेस कॉन्‍फ्रेंस क्‍यों नहीं करते नरेंद्र मोदी? PM ने खुद बताई वजह, मीडिया को लेकर भी कही बड़ी बात

क्यों प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते पीएम मोदी, खुद बताई वजह, दिया दिलचस्‍प जवाब

विश्व क्वालीफायर से पहले कोरिया में अभ्यास करेंगी तीरंदाज दीपिका

World Hypertension Day 2024: आधुनिक जीवन का अभिशाप है हाई ब्लडप्रेशर