गुजरात में एक व्यक्ति ने दो बेटियों की हत्या करने के बाद की आत्महत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2022

पालनपुर (गुजरात)। गुजरात के बनासकांठा जिले में एक व्यक्ति ने अपनी दो नाबालिग बेटियों को कथित तौर पर कुएं में फेंककर उनकी हत्या करने के बाद खुद भी उसमें कूदकर जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकार दी। उन्होंने बताया कि घटना मंगलवार शाम शेराऊ गांव में घटी और उसके पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। थराड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि विक्रम दर्जी ने इस पूरे प्रकरण से पहले अपनी तीन और पांच साल की बेटियों के साथ मोबाइल पर एक तस्वीर खींचकर एक स्थानीय वॉट्सएप ग्रुप पर साझा की थी।

इसे भी पढ़ें: मनचाही प्रेगनेंसी के लिए महिलाऐं जाती हैं इस शख्स के पास, अभी तक 900 महिलाऐं को कर चुका है प्रेगनेंट

उन्होंने बताया कि तस्वीर में जहर की एक शीशी भी नजर आ रही है। पुलिस को संदेह है कि विक्रम ने बेटियों को कुएं में फेंकने से पहले उन्हें जहर दिया था और खुद भी कुएं में कूदने से पहले जहर का सेवन किया था। अधिकारी ने बताया कि घटना के समय दर्जी की पत्नी घर पर थी। ग्रामीणों ने मंगलवार रात शवों को कुएं से निकाला। मामले की जांच अभी जारी है।

प्रमुख खबरें

भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी और सेंसेक्स मजबूत बंद

H-1B और H-4 वीज़ा पर अमेरिका सख्त, अब सोशल मीडिया की होगी जांच

Epstein case: अमेरिका में नई फाइलें जारी, रेडैक्शन और गायब दस्तावेज़ों पर विवाद

New Zealand में सिख नगर कीर्तन रोका गया, दक्षिणपंथी विरोध से बढ़ी धार्मिक स्वतंत्रता की चिंता