लंदन में चल रही थी मीटिंग, इधर पुतिन ने कर दिया अटैक

By अभिनय आकाश | Apr 23, 2025

रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध पर विराम लगाने के लिए कूटनीतिक प्रयासों को आगे बढ़ाने के मद्देनजर ब्रिटेन, अमेरिका, यूक्रेन और यूरोपीय देशों के शीर्ष राजनयिक तथा सैन्य अधिकारी लंदन में एकत्र हुए। लेकिन इससे पहले ही मध्य यूक्रेन में एक बस पर रूसी हमले में नौ लोगों के मारे जाने की खबर है। इस घटना के बाद युद्ध को समाप्त करने की दिशा में लंदन में होने वाली वार्ता को करारा झटका लगा है। निप्रॉपेट्रोस में क्षेत्रीय अभियोजक के कार्यालय ने कहा कि यह हमला मारहनेट्स शहर में एक कामिकेज़ ड्रोन द्वारा किया गया था। निप्रॉपेट्रोस के क्षेत्रीय प्रमुख सेरही लिसाक ने कहा कि, मौतों के अलावा, कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह संख्या बढ़ रही है।

इसे भी पढ़ें: यूक्रेन शांति समझौते पर ट्रंप ने अब क्या बड़ा यू-टर्न लिया, अमेरिका ने क्रीमिया को रूस का हिस्सा माना?

इससे पहले ब्रिटेन के रक्षा मंत्री जॉन हीली ने बताया कि यह बैठक पेरिस में पिछले सप्ताह हुई बातचीत के बाद आयोजित की गई और इसमें दोनों देशों के बीच शांति तथा संभावित युद्धविराम पर चर्चा होगी। रूस और यूक्रेन मामलों के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत कीथ केलॉग भी बैठक में शामिल हो रहे हैं, जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो व्यस्तता के कारण बैठक में शामिल नहीं हो सके। 


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील