Rajasthan के कोटा में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या, आरोपियों से पूछताछ शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 28, 2024

राजस्थान के कोटा जिले के ताथेड़ गांव में एक व्यक्ति की उसके पड़ोसियों ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने रामराज मेघवाल (45) पर कथित तौर पर लाठियों और लोहे के डंडों से उस समय हमला किया, जब वह शनिवार सुबह करीब नौ बजे खेत से अपने घर ताथेड़ गांव लौट रहे थे।

पुलिस ने कहा कि हमले में मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस उपाधीक्षक बेनी प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भगवान माली, उसके भाई राकेश और परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी भगवान और राकेश को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि मेघवाल और भगवान के बीच कुछ समय से विवाद चल रहा था।

प्रमुख खबरें

पत्नी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ मामला दर्ज

America । फिलिस्तीन के समर्थन में अमेरिकी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रों ने किया प्रदर्शन

संदेशखालि के बारे में लगातार ‘‘झूठ फैलाने’’ रहे मोदी, PM पर Mamata Banerjee ने लगाए गंभीर आरोप

पश्चिम एशिया में स्थिति के मद्देनजर IMEC के क्रियान्वयन में देरी चिंता का विषय : S Jaishankar