Turkey Plane Crash | लीबियाई मिलिट्री चीफ को ले जा रहा प्लेन तुर्की के हेमाना में क्रैश, सभी यात्रियों की मौत, ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू

By रेनू तिवारी | Dec 26, 2025

तुर्किये के रक्षा मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि विमान हादसे के बाद बरामद ब्लैक बॉक्स की जांच शुरू कर दी गई है और यह जांच लीबिया के अधिकारियों के साथ समन्वय में की जा रही है। लीबिया के जनरल मुहम्मद अली अहमद अल-हद्दाद, चार अन्य सैन्य अधिकारियों और चालक दल के तीन सदस्यों को ले जा रहा एक निजी विमान मंगलवार को तुर्किये की राजधानी अंकारा से उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।

लीबियाई अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना विमान में आई तकनीकी खराबी के कारण हुई। अल-हद्दाद पश्चिमी लीबिया के शीर्ष सैन्य कमांडर थे और संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में जारी लीबिया की सेना के एकीकरण के प्रयासों में उनकी अहम भूमिका थी। लीबिया की अन्य संस्थाओं की तरह वहां की सेना भी विभाजित है।

तुर्किये विमान हादसा 

तुर्की में अंकारा के पास एक प्राइवेट जेट क्रैश में लीबिया के जनरल स्टाफ के प्रमुख मोहम्मद अल-हद्दाद की मौत हो गई। यह हादसा टेक-ऑफ के तुरंत बाद हुआ। फाल्कन 50 विमान त्रिपोली लौट रहा था, तभी उसमें बिजली की खराबी आ गई और उसने इमरजेंसी लैंडिंग की रिक्वेस्ट की। कुछ मिनट बाद ही उससे संपर्क टूट गया। तुर्की के अधिकारियों को राजधानी के दक्षिण में विमान का मलबा मिला और उन्होंने पुष्टि की कि विमान में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो गई है। जांचकर्ताओं ने दोनों फ्लाइट रिकॉर्डर बरामद कर लिए हैं और औपचारिक जांच शुरू कर दी है, शुरुआती संकेत तकनीकी खराबी की ओर इशारा कर रहे हैं। लीबिया का एक प्रतिनिधिमंडल अंकारा पहुंच गया है, क्योंकि लीबिया ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। 

इसे भी पढ़ें: उदयपुर में हैवानियत! चलती कार में महिला के साथ गैंगरेप, तीन आरोपियों में एक महिला भी शामिल, पुलिस ने सभी को किया गिरफ्तार

 

प्लेन क्रैश कैसे हुआ?

तुर्की के अधिकारियों ने बताया कि टेक-ऑफ के तुरंत बाद विमान में बिजली की समस्या आ गई थी और उसने इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया था। यह जेट स्थानीय समय के अनुसार रात 8 बजे के कुछ देर बाद अंकारा के एसेनबोगा एयरपोर्ट से रवाना हुआ और कुछ मिनट बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क किया। इसके बाद उसे एयरपोर्ट की ओर वापस मुड़ने की अनुमति दी गई।

तुर्की सरकार ने कहा कि नीचे उतरते समय विमान रडार से गायब हो गया और अधिकारी उससे संपर्क बहाल नहीं कर पाए।

इसे भी पढ़ें: Prime Minister Modi ने खेल को बनाया राष्ट्रीय प्राथमिकता: मुख्यमंत्री शर्मा

 

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि विमान रात 8.30 बजे रवाना हुआ था और लगभग 40 मिनट बाद उससे संपर्क टूट गया। उन्होंने आगे कहा कि सभी संचार बंद होने से पहले विमान ने हेमाना के पास इमरजेंसी लैंडिंग का संकेत दिया था। 

प्रमुख खबरें

Breaking NEWS: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने तिरुपति मंदिर में पूजा-अर्चना की

Tarak Mehta Birth Anniversary: गुजराती थिएटर के जाने-माने नाम थे तारक मेहता, अपनी लेखनी से दुनिया को पहनाया उल्टा चश्मा

बिग बॉस 19 के विनर गौरव खन्ना की पत्नी डांस की वजह से हुईं ट्रोल, गौरव ने पत्नी आकांक्षा चमोला का बचाव किया

Rajasthan: कटारिया को सोशल मीडिया पर धमकी, पुलिस ने जांच शुरू की