Thane जिले में रिश्वत लेने के आरोप में एक पुलिसकर्मी गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 03, 2026

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक मामले में मदद करने के बदले एक व्यक्ति से 20,000 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में एक सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उल्हासनगर थाने में तैनात एपीआई संजय धोंडीराम बिडगर (48) को शुक्रवार को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता, उसके बेटे एवं पत्नी के खिलाफ उल्हासनगर थाने में एक मामला दर्ज था और आरोपी अधिकारी ने तीनों को गिरफ्तार नहीं करने तथा मामले में ‘‘मदद करने के बदले’’ कथित रूप से 20,000 रुपये की मांग की थी।

अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने ठाणे एसीबी से संपर्क किया और मामले का प्रारंभिक सत्यापन करने के बाद जाल बिछाया गया। अधिकारी के अनुसार, बिडगर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Umar Khalid को बेल नहीं, जेएनयू में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगे आपत्तिजनक नारे, फिर गरमाया विवाद

Julian Assange को रिहा कराने वाले वकील की अमेरिकी कोर्ट में एंट्री, अब निकोलस मादुरो का केस लड़ेंगे

Stock market में गिरावट, रिलायंस और HDFC बैंक बने दबाव की वजह, ट्रंप की बयानबाजी ने निवेशकों की चिंता बढ़ाई

स्टील कार्टेल का पर्दाफाश: CCI ने टाटा स्टील, जेएसडब्ल्यू स्टील और सेल को ठहराया दोषी, बड़े CEO भी शिकंजे में।