भर्तृहरि धाम में खाट पर मिला साधु का शव, गले पर भी मिले निशान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 02, 2021

राजस्थान के अलवर से एक साधु का शव मिलने की खबर सामने आई है। दरअसल यह लोक देवता भर्तृहरी धाम का मामला है। जहां बुधवार को एक साधु का शव पाया गया है। मामले की सूचना मिलते ही अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम मौके पर पहुंची। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि अभी जांच में लगे हैं और जल्द घटना का खुलासा करने की कोशिश रहेगी। मालाखेड़ा पुलिस को ग्रामीणों ने भार्तृहरी में त्रिवेणी नाथ का धुना के साधु मुकेश नाथ का शव खाट पर पड़े होने की जानकारी दी। मौके पर पहुंचकर ग्रामीण सीओ मालाखेड़ा पुलिस जाब्ता और एफएसएल डॉग स्क्वाड टीम ने मुआयना किया। 

साधु की मौत की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन

टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा तो साधु का शव खून से लथपथ मिला। साधु की गर्दन की पीछे किसी धारदार हथियार से काटने के निशान भी मिले हैं। प्रथम दृष्टतया मर्डर का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मालाखेड़ा सीएचसी ले जाया गया है।  साधु की मौत की खबर मिलते ही साधु मुकेश नाथ के परिवार वाले भंडोडी गांव से घटनास्थल पर पहुंचे। मृतक साधु के भाई सतीश ने बताया कि मेरा भाई यहां काफी सालों से रहता था। अलवर एसपी ने बताया कि शुरुआती तौर पर यह मर्डर का मामला है। साधु के कमरे का सामान भी बिखरा मिला है।  


प्रमुख खबरें

Apple ने भारत में कमाई का बनाया नया रिकॉर्ड, CEO टिम कुक बोले- प्रदर्शन से बहुत खुश हूं

MI vs KKR IPL 2024: वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और कोलकाता के बीच भिड़ंत, यहां देखें प्लेइंग 11

कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

भारत के खिलाफ शिकायत करने संयुक्त राष्ट्र पहुंचा पाकिस्तान, कर डाली इतनी सारी शिकायतें