Jaipur Audi Accident | जयपुर में तेज रफ्तार ऑडी कार ने 16 लोगों को रौंदा, इलाके में फैली दहशत, एक की मौके पर ही मौत

By रेनू तिवारी | Jan 10, 2026

शुक्रवार देर रात जयपुर के एक व्यस्त इलाके में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक तेज़ रफ़्तार ऑडी कार बेकाबू हो गई और पैदल चलने वालों और सड़क किनारे दुकानदारों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और कम से कम 16 अन्य घायल हो गए। चश्मदीदों ने इस मंज़र को "पूरी तरह से अराजकता" बताया। यह हादसा जयपुर के जर्नलिस्ट कॉलोनी इलाके में खराबास सर्कल के पास हुआ, जहां लग्जरी गाड़ी पहले एक रोड डिवाइडर से टकराई और फिर तेज़ी से सड़क किनारे की ओर मुड़ गई। इसके बाद कार करीब 30 मीटर तक ठेले और अस्थायी दुकानों को रौंदती हुई आगे बढ़ी और अपने रास्ते में आने वाली हर चीज़ को कुचल दिया।

 पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार लोगों को सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने बताया कि यह घटना शुक्रवार देर रात शहर की पत्रकार कॉलोनी इलाके में खरबास सर्कल के पास हुई जब तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई और बेकाबू होकर 30 मीटर तक सड़क किनारे स्थित दुकानों और ठेलों को टक्कर मारती चली गई।

इस घटना में वहां खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे और कथित तौर पर सभी नशे की हालत में थे। उसने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि कार को जब्त कर लिया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए जयपुरिया अस्पताल ले जाया गया।

इनमें से आठ लोगों को भर्ती किया गया, जबकि अन्य को निजी अस्पतालों में ले जाया गया या वे परिजनों के साथ घर चले गए। पुलिस ने बताया कि घायलों में से एक भीलवाड़ा निवासी रमेश बैरवा की बाद में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गंभीर रूप से घायल चार मरीजों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि घायलों को उचित इलाज उपलब्ध कराया जाए। उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने घायलों का हाल जानने के लिए जयपुरिया अस्पताल का दौरा किया।

प्रमुख खबरें

Bangladesh में फिर हिंदू निशाने पर, Joy Mahapatro की हत्या के बाद बढ़ा खौफ, परिवार का दावा- सुनियोजित साजिश

Mamata Banerjee का चुनाव आयोग पर सीधा प्रहार, बोलीं- CEC Gyanesh Kumar तानाशाहों जैसा व्यवहार कर रहे

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने SIR समीक्षा के दौरान कांग्रेस और TMC पर किया करारा प्रहार

World Book Fair: युवा लेखकों को मिली खास सलाह, Social Media पर लिखने से पहले खूब करें अध्ययन