Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2025

पीलीभीत में पूरनपुर थानाक्षेत्र के नारायणपुर गांव में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के सेवानिवृत उपनिरीक्षक के घर पर एक युवा अध्यापक मृत पाया गया और उसे गोली लगी थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अध्यापक के परिवार का आरोप है कि प्रेम संबंध के शक में उसकी हत्या की गई। वैसे पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे पैसों का विवाद भी हो सकता है। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान सुखदेव सिंह (30) के रूप में हुई है, जिसे उसकी ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली लगी थी।

अपर पुलिस अधीक्षक विक्रम दहिया ने कहा, शुरुआती जांच से पता चलता है कि यह मामला पैसों के लेन-देन का है। हालांकि परिवार प्रेम संबंध का आरोप लगा रहा है। गोलीबारी की सही वजह की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, सुखदेव अक्सर सेवानिवृत सीआईएसएफ उपनिरीक्षक पूरन सिंह के घर जाता था, जहां वह कोचिंग क्लास चलाता था। सुखदेव के पिता हरजिंदर सिंह ने आरोप लगाया, पूरन को शक था कि मेरे बेटे का उसकी बेटी के साथ प्रेम संबंध है और वह उसे फोन करके परेशान करता है। उसने मेरे बेटे को अपने घर बुलाया और उसकी हत्या करवा दी।

हालांकि, पूरन सिंह ने दावा किया, सुखदेव ने गुस्से में अपनी रिवॉल्वर निकाली और गोली चला दी। एक गोली मेरी पत्नी को लगी। उसके बाद उसने खुद को सीने में गोली मार ली। पुलिस ने बताया कि गुरमीत कौर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर जब्त कर ली गई है।

पुलिस ने कहा, एक गोली पीड़ित के सीने से पार होकर दीवार में लगी। दहिया ने बताया कि सुखदेव के पिता की शिकायत पर पूरन सिंह और उसकी पत्नी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है और सेवानिवृत सीआईएसएफ उपनिरीक्षक को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Jharkhand के गोड्डा में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार के मामले में तीन लोगों को उम्रकैद की सज़ा