जैशा मामले की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2016

खेल मंत्रालय ने मैराथन धाविका ओपी जैशा के उन आरोपों की जांच के लिये आज दो सदस्यीय समिति गठित की जिसमें उन्होंने रियो ओलंपिक में अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था। मैराथन में 89वें स्थान पर रहने वाली जैशा ने आरोप लगाया कि उनकी स्पर्धा के दौरान बेहद गर्मी के बावजूद भारतीय अधिकारियों ने उन्हें पानी या एनर्जी ड्रिंक मुहैया नहीं कराया। वह फिनिशिंग लाइन पर पहुंचने के बाद बेहोश होकर गिर पड़ीं।

 

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) ने हालांकि कहा कि इस धाविका से स्पर्धा के एक दिन पहले जब संपर्क किया गया तो उन्होंने एनर्जी ड्रिंक लेने के विकल्प से इनकार कर दिया था। मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विजय गोयल ने ओपी जैशा के आरोपों की जांच के लिये दो सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें संयुक्त सचिव (खेल) ओंकार केडिया और निदेशक (खेल) विवेक नारायण शामिल हैं।’’ समिति सात दिन के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।

प्रमुख खबरें

Tamil Nadu में सड़क दुर्घटना में नौ लोगों की मौत, चार घायल

Unnao rape case में सेंगर की सजा के निलंबन को Supreme Court में चुनौती देगी CBI

न्यायालय के फैसले को दरकिनार कर अरावली में नए पट्टे बांट रही है भजनलाल सरकार : Ashok Gehlot

RBI ने चेक के तेजी से निपटान की प्रणाली के दूसरे चरण को लागू किए जाने को टाला