न्यूयॉर्क में पगड़ी पहने सिख युवक को रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोका गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 17, 2019

न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में अपने दोस्तों से मिलने पहुंचे पगड़ी पहने एक सिख युवक को रेस्त्रां में प्रवेश करने से रोक दिया गया। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। गुरविन्दर ग्रेवाल (23) शनिवार को मध्यरात्रि के बाद पोर्ट जेफरसन में हार्बर ग्रिल पहुंचे थे, लेकिन रेस्त्रां की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने भोजनालय की नयी नीति का हवाला देते हुए पगड़ी पहन कर उन्हें अंदर जाने से रोक दिया।

स्टोनी ब्रुक विश्वविद्यालय में स्नातक के छात्र ग्रेवाल ने कहा,  मैं हैरान, शर्मिंदा और आहत महसूस कर रहा था। इससे पहले पगड़ी पहनने की वजह से मुझे किसी भी प्रतिष्ठान में सेवाएं देने या प्रवेश करने से नहीं रोका गया। 

इसे भी पढ़ें: SUV दुर्घटना में दो भारतीय-अमेरिकी सिख युवकों की मौत

न्यूयॉर्क पोस्ट ने कहा कि गुरविन्दर ने कहा कि उन्होंने प्रबंधक को समझाया कि वह अपने धर्म का पालन करने के लिए पगड़ी पहनते हैं और दोस्तों के साथ समय बिताना चाहते हैं। रेस्त्रां ने कहा,  हम हैट या अन्य टोपी पहने लोगों को प्रतिष्ठान के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं देते। ऐसा इसलिये किया जाता है ताकि हम उनकी अच्छी तरह पहचान कर सकें। 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh: आमने-सामने से दो मोटरसाइकिल की टक्कर, दो युवकों की मृत्यु

बसपा ने छह और लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए

Rahul Gandhi की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में सुनवाई अब 14 मई को

Prime Minister Modi के भाषण हकीकत से कोसों दूर: Sharad Pawar