By कमलेश पांडे | Nov 25, 2025
यदि कोई आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड का दुरूपयोग कर रहा है तो उसके मिसयूज को आप खुद घर बैठे ही 5 मिनट में ऑनलाइन चेक (जांच) कर सकते हैं। साथ ही एहतियाती जरूरी कदम उठाकर अपनी पहचान सुरक्षित कर सकते हैं। दरअसल, अपने आधार कार्ड के मिसयूज का पता करने के लिए सबसे आसान तरीका यह है कि आप अपने आधार के प्रयोग का पूरा रिकार्ड देखने के लिए मायआधार पोर्टल (myaadhaar.uidai.gov.in) पर जाएं।
वहां पर लॉगइन के लिए अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डालें। फिर 'Login with OTP' का विकल्प चुनें, पुनः रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को डालें, फिर ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री सेक्शन में जाएं। ततपश्चात यहां पर आप देख सकते हैं कि आधार का किसने, कब और किस-किस जगह पर इस्तेमाल किया है। यहाँ आप पिछले 6 महीनों तक की अपनी आधार ऑथेंटिकेशन की सारी गतिविधि देख पाएंगे, जिसमें यह जानकारी होती है कि कब, कहां और किस प्रकार आपका आधार इस्तेमाल हुआ (जैसे बायोमेट्रिक या OTP से)।
वहीं, आप डेट सीमा और ऑथेंटिकेशन के प्रकार को चुनकर हिस्ट्री फिल्टर कर सकते हैं। इसके साथ ही आप इस हिस्ट्री का PDF डाउनलोड भी कर सकते हैं, जिसे भविष्य की जरूरत के लिए सेव या प्रिंट भी कर सकते हैं।अगर आपको कोई संदिग्ध या अनधिकृत उपयोग दिखे, तो आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर "File a Complaint" विकल्प के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं या UIDAI हेल्पलाइन नंबर 1947 पर संपर्क कर सकते हैं।
दरअसल, इस प्रक्रिया से आपको पता चल जाएगा कि आपका आधार कहां-कहां और कैसे इस्तेमाल हो रहा है, जिससे आप अपनी पहचान को सुरक्षित रख सकते हैं। यह पूरा प्रोसेस लगभग 5 मिनट में पूरा हो जाता है और मोबाइल या कंप्यूटर दोनों से किया जा सकता है। ऐसे में यदि कोई संदिग्ध गतिविधि आपको दिखाई पड़े तो आप 1947 पर कॉल करके या फिर help@uidai.gov.in पर मेल करके अपनी शिकायत दर्ज करें।
वहीं, आप अपने आधार की बायोमेट्रिक जानकारी लॉक करने के लिए UIDAI साइट पर 'Lock/Unlock Biometrics' सेवा इस्तेमाल करें। इसके अलावा, 16 डिजिट की Virtual ID (VID) का इस्तेमाल करें, ताकि हर जगह पर आपका आधार नंबर शेयर ना हो।
जहां तक पैन कार्ड के दुरूपयोग का सवाल है तो आप इसके मिसयूज का पता करें। खासकर पैन का अनाधिकृत प्रयोग देखने के लिए क्रेडिट रिपोर्ट (CIBIL, Experian या CRIF हाई मार्क) निकालें। साथ ही, फॉर्म 26AS और क्रेडिट रिपोर्ट की जांच करें। अगर इसमें आपके नाम से कोई संदिग्ध लोन या ट्रांजैक्शन दिखे, तो वह मिसयूज है। ततपश्चात आप टैक्स इन्फॉर्मेशन नेटवर्क या इनकम टैक्स साइट पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
अतिरिक्त सावधानी के लिए आप अपने पैन की फोटोकॉपी पर 'Only for' लिखकर दें, जैसे "Only for SIM Card", ताकि उसका गलत इस्तेमाल ना हो। इसके अलावा, आप अपना पैन कार्ड सिर्फ RBI/SEBI अप्रूव्ड कंपनियों को ही दें, किसी भी अनाधिकृत ऐप या वेबसाइट पर ना दें।
वहीं, आपकी सुरक्षा के लिए यह टिप्स बहुत जरूरी प्रतीत होता है कि आप अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड किसी भी अनजान या गैर-आधिकारिक व्यक्ति या फिर संस्था को ना दें। साथ ही हर कुछ माह में क्रेडिट रिपोर्ट और आधार की ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री जरूर चेक करें। साथ ही, फिंगरप्रिंट/आइरिस लॉक, मोबाइल नंबर अपडेट आदि की सुविधा UIDAI साइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा, आप अनावश्यक ऐप्स को आधार या पैन का एक्सेस न दें, और उनकी प्राइवेसी पॉलिसी को जरूर पढ़ें।
खासकर पैन कार्ड के दुरुपयोग पर क्रेडिट रिपोर्ट चेक करने के लिए आप इन सरल चरणों का पालन कर सकते हैं:सबसे पहले भारत की किसी प्रमुख क्रेडिट ब्यूरो वेबसाइट जैसे CIBIL, Experian, Equifax या CRIF High Mark पर जाएं। ये एजेंसियां आपके नाम पर लिए गए सभी लोन और क्रेडिट कार्ड के रिकॉर्ड रखती हैं।
इसलिए वेबसाइट पर जाकर आप अपनी फ्री क्रेडिट रिपोर्ट के लिए रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करें। इसके लिए आपको अपना पैन नंबर, मोबाइल नंबर और अन्य बुनियादी जानकारी देकर OTP सत्यापन करना होगा। फिर रिपोर्ट डाउनलोड करने के बाद उसकी जांच करें कि क्या आपके पैन नंबर से किसी अनजान बैंक, लेंडर, या क्रेडिट कार्ड का कोई खाता जुड़ा है या कोई लोन मंजूर हुआ है, जो आपने नहीं लिया है। ऐसी किसी संदिग्ध गतिविधि का मतलब हो सकता है कि आपका पैन कार्ड दुरुपयोग में आ रहा है।
यदि रिपोर्ट में अनजान लेन-देन या लोन दिखाई दे तो तुरंत संबंधित बैंक या लेंडर को सूचित करें और क्रेडिट ब्यूरो के पास शिकायत दर्ज कराएं। आप ऑनलाइन डिस्प्यूट भी कर सकते हैं, जिसके लिए पहचान पत्र, एफिडेविट और अन्य आवश्यक दस्तावेज जमा करने पड़ सकते हैं। उसके बाद नजदीकी साइबर क्राइम सेल में जाकर FIR दर्ज कराएं ताकि कानूनी कार्रवाई हो सके। वहीं, Paytm, Paisabazaar जैसे विश्वसनीय फिनटेक ऐप्स का उपयोग करके भी आप अपने पैन से जुड़े क्रेडिट स्कोर और रिपोर्ट आसानी से देख सकते हैं।
इस प्रकार आप अपने पैन कार्ड के दुरुपयोग से बचाव के लिए अपनी क्रेडिट रिपोर्ट नियमित रूप से चेक करें और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर तुरंत कार्रवाई करें। संक्षेप में, अपने पैन कार्ड का दुरुपयोग पता लगाने के लिए क्रेडिट रिपोर्ट निकालना सबसे प्रभावी तरीका है जो ऑनलाइन, तेज़ और सुविधाजनक है। इससे पता चलता है कि आपके नाम पर कौन-कौन से वित्तीय लेन-देन हो रहे हैं और यदि धोखाधड़ी हो रही है तो उसे रोकने का आधार बनता है।
यदि वाकई आपके आधार कार्ड या पैन कार्ड का किसी ने दुरुपयोग किया है तो आप इसकी शिकायत सक्षम प्राधिकार से करें और अपना अगला कदम उठाएं। बेहतर होगा कि आप अपने आधार कार्ड या पैन कार्ड के मिसयूज होने पर तुरंत पुलिस/साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करें।
साथ ही संबंधित बैंक, NBFC या संस्था से संपर्क करें।
इस हेतु आप UIDAI हेल्पलाइन 1947 या help@uidai.gov.in पर ईमेल करें।
कहना न होगा कि उपर्युक्त सरल उपायों को अपनाकर आप अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं, और महज 5 मिनट के समय में ही इसके मिसयूज का पता भी लगा सकते हैं। यही डिजिटल इंडिया का फायदा है।
- कमलेश पांडेय
वरिष्ठ पत्रकार व स्तम्भकार