आमिर खान सबसे प्रेरक शख्सियतों में से एक: श्रद्धा कपूर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2017

मुंबई। अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने सुपरस्टार आमिर खान की जमकर तारीफ की और कहा कि ‘दंगल’ के अभिनेता न सिर्फ सबसे प्रेरक शख्सियतों में से एक हैं बल्कि सामाजिक रूप से भी जिम्मेदार कलाकार हैं। श्रद्धा को अब तक आमिर खान के साथ फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला है लेकिन उनके होठों पर आमिर के लिए सिर्फ तारीफ ही है। ट्विटर पर हैशटैग आस्कश्रद्धा के दौरान अभिनेत्री से 51 वर्षीय आमिर का एक शब्द में वर्णन करने को कहा गया था। इस पर 29 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘बेहद प्रेरक, निडर, कलात्मक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार शख्स।’’ 

उन्होंने न सिर्फ आमिर की प्रशंसा की बल्कि आलिया के साथ अपनी कथित ‘‘प्रतियोगिता’’, जैसा कि दर्शक मानते हैं, पर भी चुप्पी तोड़ी। जब एक फालोअर ने जानना चाहा कि श्रद्धा आलिया के बारे में क्या सोचती हैं तो ‘बागी’ अभिनेत्री ने तुरंत जवाब दिया कि 23 वर्षीय अभिनेत्री ‘‘पटाखा’’ है। शाहरूख के बारे में श्रद्धा ने कहा कि वो ‘‘किंग’’ हैं। श्रद्धा का मानना है कि मेगास्टार अमिताभ बच्चन ‘‘सुपरस्टार की परिभाषा’’ हैं। श्रद्धा के साथ ‘‘एबीसीडी 2’’ में काम करने वाले वरूण धवन का जिक्र भी सवाल जवाब के दौर के दौरान आया। श्रद्धा ने कहा कि वो मेरे सहकलाकार होने से पहले मेरे बचपन के दोस्त हैं। उनके साथ बहुत खास रिश्ता है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची