Aamir Khan के बेटे की पहली फिल्म महाराज 14 जून को ‘Netflix’ पर होगी रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2024

नयी दिल्ली। आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म ‘महाराज’ ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ पर 14 जून को रिलीज होगी। वाई.आर.एफ. एंटरटेनमेंट के बैनर तले आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस फिल्म में जयदीप अहलावत और शालिनी पांडे भी नजर आएंगे। अभिनेत्री शरवरी इसमें एक विशेष भूमिका में हैं। सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने महाराज का निर्देशन किया है। यह 1862 के ‘महाराज परिवाद मामले’ पर आधारित है। 


ओटीटी मंच ‘नेटफ्लिक्स’ की ओर से बुधवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, फिल्म की कहानी पत्रकार एवं समाज सुधारक करसंदास मुलजी से जुड़ी है। मुलजी महिला अधिकारों और सामाजिक सुधार के बड़े समर्थक थे। फिल्म ‘महाराज’ नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स की डिजिटल शाखा वाईआरएफ एंटरटेनमेंट के बीच हुई बहु-वर्षीय रचनात्मक साझेदारी का हिस्सा है।

प्रमुख खबरें

Supreme Court ने 26 आंतरिक समितियों का पुनर्गठन किया

Ghaziabad: ग्राहकों के खातों से 65 लाख रुपये के गबन का आरोपी बैंक कर्मी गिरफ्तार

आर्थिक तंगी, घर खाली करने के दबाव के कारण परिवार के सदस्यों के आत्महत्या करने का संदेह: पुलिस

संविधान कमजोर कर रही मोदी सरकार, सामाजिक न्याय के लाभ पलटे गए: खरगे