Sitaare Zameen Par poster | सितारे ज़मीं पर में आमिर खान पेश करेंगे 10 नए कलाकार, पहला पोस्टर जारी

By रेनू तिवारी | May 05, 2025

आमिर खान ने अपनी समीक्षकों द्वारा प्रशंसित फिल्म तारे ज़मीन पर (2007) की आध्यात्मिक सीक्वल, सितारे ज़मीन पर का पहला पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर से पता चलता है कि आमिर इस फिल्म में बास्केटबॉल कोच की भूमिका में नज़र आएंगे, जो मूल फिल्म में उनके आर्ट टीचर के किरदार से मिलता-जुलता है। फिल्म की रिलीज़ की तारीख़ भी 20 जून घोषित की गई है।

फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी 

इस फिल्म के जरिए 10 नए कलाकार बॉलीवुड में पदार्पण करेंगे। 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ की अगली कड़ी बताई जा रही यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन ‘शुभ मंगल सावधान’ के निर्देशक आर एस प्रसन्ना ने किया है और इसे आमिर खान प्रोडक्शंस ने निर्मित किया है। पोस्टर पर फिल्म की टैगलाइन है – “सबका अपना अपना नॉर्मल”।

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में  

आमिर खान प्रोडक्शंस ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “एक फिल्म जो प्यार, हंसी और खुशी का जश्न मनाती है। फिल्म सितारे जमीं पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।” फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। उनके साथ दस नए कलाकार फिल्म में नजर आएंगे।

सितारे ज़मीं पर  में आमिर खान पेश करेंगे 10 नए कलाकार

इन नवोदित कलाकारों में आरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा द्वारा लिखी गई है। इसे आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर निर्मित किया है।

फिल्म का संगीत प्रसिद्ध तिकड़ी शंकर-एहसान-लॉय ने तैयार किया है जबकि गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने इसके गीत लिखे हैं। फिल्म ‘सितारे ज़मीं पर’ के साथ आमिर खान की लगभग तीन वर्षों बाद सिनेमाघरों में वापसी हो रही है। उनकी पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ अगस्त 2022 में रिलीज हुई थी।

 Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi

 

प्रमुख खबरें

दुनिया की आर्थिक और राजनीतिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव आया : विदेश मंत्री जयशंकर

बलिया दुष्कर्म के आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, आरोपित के पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद

पंजाब में टला रेल रोको आंदोलन, पर किसानों ने दी चेतावनी- सिर्फ स्थगित हुआ, वापस नहीं

राष्ट्रीय चुनावों के लिए तैयार हो रहा है नेपाल, अंतरिम प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहा?