आप नेता संजय सिंह बोले, जबरन जय श्रीराम कहलवाना सही नहीं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 30, 2019

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने अल्पसंख्यक समुदाय के युवक से कथित तौर पर जबरन जय श्रीराम कहलवाये जाने की घटना की निंदा करते हुये कहा है कि देश के सांप्रदायिक सौहार्द के लिये इस तरह की घटनायें उचित नहीं हैं। सिंह ने बृहस्पतिवार को कहा कि पुणा, गुरुग्राम और बेगुसराय में समुदाय विशेष के लोगों को नाम पूछ कर सांप्रदायिक पहचान के आधार पर प्रताड़ित करने की घटनायें शर्मनाक हैं। उन्होंने कहा कि किसी को जबरन जय श्रीराम बोलने पर मजबूर कर देश में कौन सी संस्कृति विकसित की जा रही है। 

सिंह ने कहा, ‘‘यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का देश है। हम वसुधैव कुटुंबकम की धारणा को लेकर आगे बढ़ने वाले देश हैं। पूरी धरती को अपना परिवार मानने वाले देश में आखिर हम कौन सा समाज विकसित कर रहे हैं।’’ उन्होंने मथुरा में दो विदेशी नागरिकों को भी कथित रूप से जबरन जय श्रीराम बोलने के लिये मजबूर करने की घटना का हवाला देते हुये कहा, ‘‘राम हमारे आस्था के प्रतीक हैं। बंदूक की नोंक पर राम के नारे लगवाना कितना उचित है, इस पर विचार करना होगा।’’ 

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले, चुने गए भावी मंत्रियों से चाय पर चर्चा करेंगे नरेन्द्र मोदी

उल्लेखनीय है कि हाल ही में गुरुग्राम सहित अन्य स्थानों पर दलित और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ कुछ लोगों द्वारा संप्रदाय के नाम पर कथित तौर पर प्रताड़ित करने की घटनाओं की विपक्षी दलों ने निंदा की है। सिंह ने कहा कि इस प्रकार की घटनायें निंदनीय हैं।

प्रमुख खबरें

Uttarakhand में ऋषिकेश के निकट पिता और पुत्र गंगा में डूबे, शव की तलाश जारी

Uma Bharti Birthday: उमा भारती ने एमपी में जमाई थीं भाजपा की जड़ें, ऐसे बनी थीं प्रदेश की पहली महिला CM

Share Market| शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, खुलते ही निफ्टी ने रचा इतिहास

Rajasthan: ग्राम विकास अधिकारी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार