आंबेडकर की जयंती पर AAP नेताओं ने पढ़ी संविधान की प्रस्तावना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2024

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं ने रविवार को बाबा साहेब आंबेडकर की जयंती के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। आप के कार्यकर्ता और नेता ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ’ शपथ समारोह में भाग लेने के लिए यहां राउज एवेन्यू स्थित पार्टी मुख्यालय में एकत्र हुए। इस अवसर पर राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जब तक आम आदमी पार्टी है, उसके कार्यकर्ता आखिरी सांस तक संविधान की रक्षा के लिए लड़ते रहेंगे। भाजपा संविधान में संशोधन करना चाहती है।’’ सिंह ने लोगों से आगामी लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सभी सात सीट पर विपक्षी गुट ‘इंडिया’ के उम्मीदवारों को वोट देने को कहा। 


उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप चाहते हैं कि (दिल्ली के मुख्यमंत्री) अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर आएं तो आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि दिल्ली की सभी सात सीट पर भाजपा उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो। आपको सभी सात सीट पर आप और कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करनी होगी।’’ कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने ‘जय भीम’ और ‘बाबासाहेब अमर रहेंगे’ के नारे लगाये। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को ईडी ने राष्ट्रीय राजधानी में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया है और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: कोटा में छात्रावास की इमारत में आग लगने से आठ छात्र घायल


देशभर में संविधान निर्माता आंबेडकर के अनुयायियों ने आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। आंबेडकर की 133वीं जयंती पर पूरे महाराष्ट्र में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। हजारों लोग मुंबई के दादर में चैत्यभूमि और नागपुर स्थित दीक्षाभूमि पहुंचे। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दादर में आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रमुख खबरें

Yamuna Expressway Accident | मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर 7 बस समेत आपस में भिड़ी 10 गाड़िया , चार लोगों की मौत और 25 अन्य घायल

Breaking News: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बारूदी सुरंग में हुआ विस्फोट, सेना का जवान शहीद

दिल्ली में फिर हुआ डबल मर्डर! जाफराबाद में दो भाइयों को बदमाशों ने गोलियों से भूना, तड़प-तड़प कर मौत

सेंसर मंजूरी लंबित, फिल्मों की रिलीज पर संकट! IFFK में फलस्तीन-थीम वाली फिल्मों सहित 19 प्रदर्शन रोके गए