अब आतिशी ने गंभीर को भेजा नोटिस, बोलीं- अपमानजनक पर्चे के लिए मांगे माफी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2019

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को भाजपा और पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से उसके उम्मीदवार गौतम गंभीर को आतिशी मर्लेना के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक पर्चे वितरित करने के लिये नोटिस भेजकर माफी की मांग की। पार्टी ने कहा कि ऐसा नहीं करने पर  उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी। आम आदमी पार्टी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ता मोहम्मद इरशाद की ओर से भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया कि इन्हें गंभीर और भाजपा द्वारा प्रकाशित कराया गया। 

इसे भी पढ़ें: पर्चा विवाद पर गंभीर ने कहा, AAP आरोप साबित कर दे तो लगा लूंगा फांसी

नोटिस में गंभीर और भाजपा दोनों से आम आदमी पार्टी, उसके नेताओं और उम्मीदवार से तुरंत माफी मांगने के लिये कहा गया है। आप ने कहा कि भाजपा और गंभीर द्वारा लिखित माफीनामा निजी रूप से उसे सौंपा जाना चाहिये, साथ ही नोटिस मिलने के 24 घंटे के भीतर इस माफीनामे को अखबारों में छपवाया जाना चाहिये। ऐसा नहीं करने पर उचित कानूनी कार्यवाही शुरू की जाएगी।  

प्रमुख खबरें

प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने से पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति ली गई : सूत्र

रूसी हमले में यूक्रेन का गांव बुरी तरह क्षतिग्रस्त, भागने को मजबूर हुए ग्रामीण

Gurugram में व्हाट्सएप के जरिए देहव्यापार गिरोह चलाने का आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार

Summer Season: ग्रीन टी गर्मियों में आपके मूड और एनर्जी के लेवल को कैसे बढ़ाती है, इम्यूनिटी होगी स्ट्रांग