शीर्ष सम्मान से नवाजे जाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने अभिनव बिंद्रा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 01, 2018

नयी दिल्ली। भारत के ओलंपिक और विश्व चैम्पियन निशानेबाज अभिनव बिंद्रा को अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ की एथलीट समिति के चेयरमैन के तौर पर बेहतरीन सेवाओं के लिये खेल के शीर्ष सम्मान से नवाजा गया है। छत्तीस साल के बिंद्रा को आईएसएसएफ का सबसे बड़े पुरस्कार ‘ब्लू क्रास’ से सम्मानित किया गया जो भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदकधारी हैं।

इसे भी पढ़ें: युवा खिलाड़ियों की हौसलाअफजाई के लिये अभिनव बिंद्रा ने जारी किया वीडियो

बिंद्रा अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘म्यूनिख में आज आम सभा में आईएसएसएफ का सबसे बड़ा सम्मान ‘ब्लू क्रास’ प्राप्त कर काफी कृतज्ञ महसूस कर रहा हूं।’ बिंद्रा की जगह अब महान अमेरिकी निशानेबाज किम्बरले रोडे को इस पद पर चुना गया है। उन्होंने लिखा, ‘आईएसएसएफ की निशानेबाजी एथलीट समिति का पद किम रोडे को सौंप रहा हूं जिन्होंने आज म्यूनिख में कार्यकारी समिति में पहली बैठक में हिस्सा लिया।’ बिंद्रा ने 2008 बीजिंग ओलंपिक में 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा था। वह 2010 से 2014 तक आईएसएसएफ एथलीट समिति के सदस्य और 2014 से 2018 तक चेयरमैन रहे।

इसे भी पढ़ें: अभिनव बिंद्रा का किरदार निभाने को लेकर उत्साहित हैं हर्षवर्द्धन

उनके कार्यकाल के दौरान उन्हें जनवरी 2016 में ‘प्रेसिडेंट्स बटन’ और ‘डिप्लोमा ऑफ ऑनर’ से सम्मानित किया गया था। आम सभा में भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को आईएसएसएफ का ‘डिप्लोमा ऑफ ऑनर’ स्वर्ण पदक से नवाजा गया। उन्हें आईएसएसएफ के लंबे समय से निर्वतमान अध्यक्ष रहे ओलेगारियो वाजक्वेज राना ने यह डिप्लोमा और पदक प्रदान किया।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान