बिंद्रा ने विदेश जाने वाले भारतीय खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2017

नयी दिल्ली। भारत के एकमात्र ओलंपिक व्यक्तिगत स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने खेल मंत्रालय से विदेशों में जाने वाले खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है जिससे कि उन्हें पैरा तैराक कंचनमाला पांडे की तरह समय पर मदद नहीं मिलने के कारण मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़े। पांडे को बर्लिन में पैरा तैराकी चैंपियनशिप के दौरान अपने साथी तैराकों से पैसे मांगने को बाध्य होना पड़ा क्योंकि भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत राशि उनके पास समय पर नहीं पहुंची थी। इस घटना के बाद बिंद्रा ने कंचनमाला को उस फाउंडेशन के जरिये स्कालरशिप दिलवाई जिसका वह हिस्सा हैं।

 

बिंद्रा ने खेल मंत्री विजय गोयल को लिखे पत्र में कहा, ‘‘बर्लिन में हमारे पैरालंपिक खिलाड़ी से जुड़ी हाल की घटना ने खिलाड़ी प्रबंधन को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है। भारतीय खेलों में इस तरह की चीजों का होना जारी है और इससे जो अच्छे काम किए जाते हैं उन पर ये घटनाएं हावी हो जाती हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इस संबंध में मेरा सुझाव है। बेहद चिंताजनक मामलों को सुलझाने के लिए सभी खिलाड़ियों के लिए हेल्पलाइन शुरू की जाए विशेषकर जब वे दूसरे देश में हों और साथ ही आकस्मिक कोष बनाया जाए जिससे कि खिलाड़ियों को समय पर सहायता दी जा सके। यह खेल मंत्रालय की बेहतरीन पहल होगी।'

प्रमुख खबरें

अमेरिका में क्रैश हुआ नेवी का प्लेन, 5 की मौत, मचा भयंकर बवाल

उन्नाव रेप पीड़िता की सोनिया और राहुल गांधी से मुलाकात, बोलीं- न्याय के लिए राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मिलना चाहती हूं

अमेरिका में तेलंगाना के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत, जांच तेज होने के साथ ही परिवार कर रहा जवाब का इंतजार

2026 में भारत में आएगी Tata Avinya, 500 km से ज्यादा की होगी रेंज