राम मंदिर के लिए जुटाए गए चंदे में 22 करोड़ के चेक निकले बाउंस, ट्रस्ट ने बताया कारण

By निधि अविनाश | Apr 17, 2021

अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद (VHP) द्वारा एकत्रित 22 करोड़ रुपये के लगभग 15,000 बैंक चेक बाउंस हो गए हैं। मंदिर के निर्माण के लिए केंद्र द्वारा स्थापित ट्रस्ट श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र की एक ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, बैंक खातों में धन की कमी या कुछ तकनीकी त्रुटि के कारण चेक बाउंस हो गए। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी हुए कोरोना से संक्रमित

ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने कहा कि बैंक तकनीकी त्रुटियों के मुद्दे को हल करने के लिए काम कर रहे हैं और वे लोगों से फिर से दान करने के लिए कह रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) ने 15 जनवरी से 17 फरवरी के बीच देशव्यापी अभियान के दौरान चंदा एकत्र किया था। ड्राइव के दौरान लगभग 5,000 करोड़ रुपये एकत्र किए गए थे, हालांकि अभी तक अंतिम आंकड़े ट्रस्ट द्वारा घोषित नहीं किए गए हैं। 

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी की संतों से अपील, कुंभ को कोरोना की वजह से रखें प्रतीकात्मक

 गौरतलब है कि मंदिर निर्माण के लिए यह अभियान चलाया गया था और इसके मिर्माण के लिए लोगों ने भी जनकर दान किया था। एक मिडिया रिपोर्ट के अनुसार, राम मंदिर को हर महीने 1 करोड़ का दान हो रहा है। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने अपने अनुमाम पर दावा किया है कि दान की गई रकम 3500 करोड़ के आसपास हो गई है। 

प्रमुख खबरें

मेरे साथ बहुत बुरा हुआ...स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, बीजेपी से क्या की गुजारिश

Open AI का नया GPT-4o मॉडल क्या है? अबतक का सबसे तेज और शक्तिशाली AI, जानें इसकी खासियत

दीदी, वाम और श्रीराम: बंगाल का चुनाव, सबका अपना-अपना दांव, प्रदेश की सियासी लड़ाई के पूरे परिदृश्य को 5 प्वाइंट में समझें

जो महंगाई पहले डायन थी, अब महबूबा हो गई है, तेजस्वी का भाजपा पर वार, बोले- PM Modi से नहीं चलता देश