वास्तु के अनुसार घर खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

By प्रकृति चौधरी | May 15, 2020

वास्तु शास्त्र जीवन का वह हिस्सा है जिसका उपयोग हर कोई लगातार कर रहा है। जब आप एक नया घर खरीद रहे हो, तब वास्तु शास्त्र ही आपकी तमाम उलझनों को सुलझाता है कि किस-किस दिशा में क्या होना चाहिए, ताकि आपके नए घर में, आपके परिवार में सब कुछ शुभ होना आरंभ हो जाए, इसलिए आपके लिए लाए है कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां-

 

इसे भी पढ़ें: कलयुग में यहां बसते हैं भगवान विष्णु, तीर्थयात्रियों के आकर्षण का केंद्र

- नया घर खरीदते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि सूरज की किरणों का प्रवेश बना हो, वास्तु शास्त्र के अनुसार जिस घर में सूरज की रोशनी नहीं आती वह परिवार के लोग अस्वस्थ महसूस करते हैं।


- घर में चारों तरफ वेंटिलेशन का आना हो, ताकि स्वच्छ वायु आपके परिवार व आपके घर में ताज़गी पहुंचायें।


- मूलांक नंबर का और आपके घर का नम्बर मिलता जुलता होना भी शुभता को न्योता देता है।

 

इसे भी पढ़ें: कमरे में न रखें ऐसी वस्तुएं जो बने पति-पत्नी के बीच कलह का कारण

- गृह प्रवेश की पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय प्रातःकाल बेहद शुभ होता है।


- घर के मुख्य दरवाजे का रंग काला ना हो, इससे बुरी शक्तियां घर मे आसानी से प्रवेश कर जाती है।


- वास्तु शास्त्र में रंगों का महत्व भी रहता है घर के रंगों का चयन खिलखिलाता हुआ होना चाहिए, गहरे रंगों से बचे।


- ईशान कोण में घर का मंदिर होना शुभ होता है कभी भी इस दिशा में रसोईघर ना बनायें।


- वास्तु शास्त्रों के अनुसार घर का बाथरूम बीचों बीच ना हो, इस बात का मुख्य तौर से ध्यान दें।


- घर के मेनगेट के सामने सीढ़ियां ना बनी हो,यदि ऐसा होता है तो इसे घर मे दुर्भाग्य का योग उछागर होता है तथा तरक्की के क्षेत्र में बांधा आती है।


- मेनगेट पर गणेश जी की छोटी तस्वीर लगाए, साथ ही शुभ-लाभ लिखा होना कारगार साबित हुआ है। 

 

इसे भी पढ़ें: कोडुंगल्लूर देवी मंदिर: अदभुत है इस मंदिर की मान्यता और इसका इतिहास

- वास्तु शास्त्र में ये भी कहा गया है कि घर के बाथरूम का दरवाजा बंद रखे या इसके दरवाज़े पर शीशा लगा दें।


- घर की बालकनी की दिशा उत्तर या पूर्व में होना शुभ होता है।


- रसोईघर के रंग में सफेद व लाल रंग का प्रयोग करें, यह रंग शुभता का प्रतीक है।


- प्रकृति चौधरी


प्रमुख खबरें

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई

कब से सामान्य होगी इंडिगो की उड़ानें? CEO का आया बयान, कल भी हो सकती है परेशानी