सावधान! विदेश में नौकरी का झांसा देकर म्यांमार में बनाया जा रहा 'साइबर गुलाम', मास्टरमाइंड शुभम पुंडीर गिरफ्तार

By रेनू तिवारी | Jan 15, 2026

विदेश में ऊंचे वेतन वाली नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए एक चेतावनी भरी खबर सामने आई है। साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो युवाओं को थाईलैंड और म्यांमार भेजकर उन्हें 'साइबर गुलाम' (Cyber Slaves) के रूप में इस्तेमाल करता था। पुलिस ने इस गिरोह से जुड़े एक प्रमुख आरोपी शुभम पुंडीर को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया के जरिए बिछाया जाता था जाल

अपर पुलिस उपायुक्त (साइबर अपराध) शैव्या गोयल ने गिरोह की कार्यप्रणाली का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी शुभम पुंडीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर "आकर्षक वेतन वाली विदेशी नौकरी" के विज्ञापन डालता था। जब कोई बेरोजगार युवा इनके संपर्क में आता, तो आरोपी उन्हें विश्वास में लेकर थाईलैंड में डाटा एंट्री या कस्टमर केयर जैसे काम का झांसा देता था।

आरोपी अब तक देश के विभिन्न राज्यों के कम से कम छह युवाओं को अपने जाल में फंसा चुका है। गोयल ने कहा कि यह मामला केवल ठगी तक सीमित नहीं है, बल्कि मानव तस्करी, साइबर धोखाधड़ी और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध से जुड़ा हुआ है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच कर रही है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि नोएडा सेक्टर-73 निवासी एक युवक ने 12 जनवरी को साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।

पीड़ित के अनुसार, उसकी जान-पहचान इंस्टाग्राम के जरिए शुभम पुंडीर से हुई थी, जिसने खुद को विदेश में नौकरी दिलाने वाला एजेंट बताया। आरोपी ने थाईलैंड में डेटा एंट्री की नौकरी का झांसा देकर उससे 80 हजार रुपये लिए और हवाई टिकट की व्यवस्था कर उसे थाईलैंड भेज दिया। उन्होंने दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया कि पीड़ित के थाईलैंड पहुंचने के बाद कुछ लोगों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और म्यांमा ले जाकर ‘साइबर अपराध’ में धकेल दिया।

शिकायत के अनुसार वहां उस पर शारीरिक और मानसिक दबाव बनाकर साइबर ठगी के काम में लगाया गया। धोखाधड़ी के शिकार युवाओं को फेसबुक, इंस्टाग्राम और टिंडर जैसे सोशल मीडिया मंच के जरिए विदेशी नागरिकों से दोस्ती, निवेश के लिए राजी करने जैसे कामों में लगाया जाता था। काम से इनकार करने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी।

अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि केन्द्र सरकार नवंबर में म्यांमा में फंसे 360 भारतीयों को वहां की सरकार के सहयोग से मुक्त कराकर स्वदेश लाई थी। पीड़ित युवक भी उन्हीं में शामिल था। उसकी लिखित शिकायत के आधार पर शुभम पुंडीर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई और गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। पुलिस ने आरोपी को शामली जिले से गिरफ्तार कर लिया।

News Source- PIT  

प्रमुख खबरें

Indian Tourism में विदेशी निवेश की बहार, आईएचजी अगले 5 साल में खोलेगी 400 नए Hotels

भारत की परंपरा ज्ञान की परंपरा है – दत्तात्रेय होसबाले जी

टैरिफ-टैरिफ चिल्ला रहे ट्रंप की नाक के नीचे भारत ने किया बड़ा खेल, BRICS में EU की एंट्री!

श्रीमंत माधवराव सिंधिया व्यापार मेले में वाहनों पर रोड टैक्स व रजिस्ट्रेशन छूट से व्यापार को मिलेगी नई गति: सिंधिया