By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 29, 2025
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने उत्तराखंड के अपने समकक्ष से त्रिपुरा के एक छात्र अंजल चकमा से हुए कथित नस्लीय दुर्व्यवहार के आरोपियों को न्याय के कठघरे में लाने की रविवार को अपील की। दुर्व्यवहार के कारण चकमा की मौत हो गई। उन्होंने अंजल चकमा के परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं भी व्यक्त कीं।
पश्चिम त्रिपुरा जिले के नंदननगर के 24 वर्षीय अंजल चकमा को नौ दिसंबर को देहरादून में एक समूह ने नस्लीय अपशब्द कहे, जिसका विरोध करने पर उसपर हमला कर दिया गया। इलाज के दौरान 26 दिसंबर को उसकी मृत्यु हो गई।
शर्मा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “देहरादून में नस्लीय दुर्व्यवहार के कारण अंजल चाकमा की दुखद मृत्यु हृदयविदारक और अस्वीकार्य है।” उन्होंने कहा, “मैं उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अपील करता हूं कि वह आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें ताकि न्याय सुनिश्चित हो।