By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2018
नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर अदाकार एवं बागवान फिल्म में बिग-बी के साथ किरदार निभाने वाले एवं लाईफ ओके चैनल पर सुपरकॉप के रूप मे दिखने वाले अमन वर्मा, लिंग्यास ललिता देवी इंस्टिट्टू ऑफ मैनेजमेंट एंड साइसेंस के दो दिवसीय वार्षिक उत्सव, "मिजाज कुदरत" थीम पर आधारित जील 2018 में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। मांडी स्थित यह शिक्षण संस्थान गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय से संबंधित है।