अभिनेता और फिल्म critic काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर छह माह की रोक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 09, 2018

हैदराबाद। हिंदू देवी-देवताओं को लेकर ‘‘अपमानजनक’’ टिप्पणी करने वाले तेलुगू अभिनेता एवं फिल्म समीक्षक काथी महेश के हैदराबाद में घुसने पर छह माह की रोक लगा दी गई है। पिछले महीने कुछ हिंदू संगठनों ने महेश पर भगवान राम और सीता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की शिकायत दर्ज कराई थी।

फिल्मकार ने यह टिप्पणी एक स्थानीय चैनल पर चर्चा के दौरान की थी। पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर महेश के खिलाफ भादंवि की धारा 295 ए के तहत मामला दर्ज किया गया था और दो जुलाई को उनसे पूछताछ भी की गई थी।

पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) एम महेंद्र रेड्डी ने कहा, तेलंगाना असामाजिक एवं खतरनाक गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत काथी महेश के छह माह तक हैदराबाद में रहने पर रोक लगा दी गई है।

 

डीजीपी ने कहा, ‘‘उन्होंने कई मौकों पर ‘‘आपत्तिजनक’’ टिप्पणी की है जिससे एक बड़े वर्ग के लोगों की भावनाएं आहत हुईं और जनजीवन भी प्रतिकूल रूप से प्रभावित किया। उन्होंने बताया कि महेश को हैदराबाद से ले जाकर उनके पैतृक स्थान आंध्र प्रदेश के चित्तूर छोड़ दिया गया है। 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला