बॉलीवुड एक्टर हर्षवर्धन राणे कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2020

मुंबई।बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं और फिलहाल गृह-पृथक-वास में हैं। अभिनेता (36) ने सोमवार रात को ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“ मुझे बुखार और पेटदर्द हुआ तो मैं अस्पताल में चिकित्सक से परामर्श के लिए गया। वहां उन्होंने कहा कि यह सामान्य वायरल के लक्षण हो सकते हैं, क्योंकि मेरे फेफड़े बिल्कुल ठीक हैं व कोई और लक्षण नहीं दिख रहे थे। उन्होंने तसल्ली के लिए कोविड जांच की।”

इसे भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की न्यायिक हिरासत 20 अक्टूबर तक बढ़ी

राणे ने कहा, “मेरे आरोग्य सेतु एप के मुताबिक अब मैं कोविड-19 से संक्रमित हूं। तो फिर अब मैं 10 दिनपृथक-वास करुंगा।” इसके अलावा अभिनेता ने कहा कि वे अपने प्रशंसकों के साथ एक अच्छी खबर साझा करना चाहते थे लेकिन अभी के लिए उन्होंने यह योजना टाल दी है। उन्होंने कहा, “मैं अब आप सभी से अच्छी खबर और अच्छे स्वास्थ्य के साथ मिलूंगा।” राणे अब फिल्म निर्माता बिजॉय नम्बियार की अगली फिल्म “तैश” में पुलकित सम्राट, कीर्ति खरबंदा और जिम सरभ के साथ नजर आएंगे।

प्रमुख खबरें

गर्म मोजे ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाते हैं या सिर्फ भ्रम? फिजीशियन ने खोला राज, जानें सच्चाई

कश्मीरी कहवा, मछली और साग, राष्ट्रपति भवन में पुतिन की डिनर पार्टी में क्या-क्या खाना परोसा गया?

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे वीर सावरकर इम्पैक्ट अवार्ड्स का उद्घाटन, एलजी मनोज सिन्हा होंगे मुख्य अतिथि

Quinton de Kock का विराट रिकॉर्ड, सचिन-रोहित के क्लब में शामिल, भारत के खिलाफ जड़ा 7वां शतक