एक्शन में मुंबई पुलिस! अभिनेता Kamaal Rashid Khan गिरफ्तार, अंधेरी में हुई फायरिंग मामले से जुड़े तार!

By रेनू तिवारी | Jan 24, 2026

बॉलीवुड के विवादित अभिनेता और खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले कमाल राशिद खान (KRK) एक बार फिर कानूनी शिकंजे में फंस गए हैं। ओशिवारा पुलिस ने शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए KRK को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इसी महीने मुंबई के अंधेरी इलाके में हुई दो राउंड फायरिंग की घटना के सिलसिले में की गई है। एक अधिकारी ने बताया कि खान को शुक्रवार देर रात पूछताछ के लिए ओशिवारा थाने लाया गया था और अभिनेता ने अपने बयान में अपने लाइसेंसी हथियार से दो गोलियां चलाने की बात स्वीकार की।

इसे भी पढ़ें: Palash Muchhalकी मुश्किलें बढ़ी! Smriti Mandhana के परिचित से 40 लाख की धोखाधड़ी का आरोप, शादी टूटने के बाद अब पुलिस केस की मार

 

पुलिस के अनुसार, 18 जनवरी को अंधेरी के ओशिवारा इलाके स्थित नालंदा सोसाइटी पर दो गोलियां चलाई गईं। पुलिस के अनुसार, जांच के दौरान सोसाइटी परिसर पर दो गोलियां चलाये जाने की बात सामने आयी। पुलिस ने बताया कि एक गोली दूसरी मंजिल पर जबकि दूसरी चौथी मंजिल पर लगी थी। उन्होंने बताया कि जहां ये गोलियां लगी थीं उनमें से एक फ्लैट एक लेखक-निर्देशक का है, जबकि दूसरा फ्लैट एक मॉडल का है।

इसे भी पढ़ें: Dhurandhar 2 का टीज़र जल्द आ रहा है? Aditya Dhar ने दिया बड़ा हिंट, क्या 26 जनवरी को होगा रिलीज?


अधिकारी ने बताया कि शुरू में पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली क्योंकि सीसीटीवी फुटेज में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। उन्होंने बताया कि हालांकि, एक फोरेंसिक विश्लेषण से संकेत मिला कि हो सकता है कि गोलियां पास में स्थित खान के बंगले से चलाई गई हों। उन्होंने कहा कि गोलीबारी का वास्तविक कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि अभिनेता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

प्रमुख खबरें

Haryana Police Recruitment: 5500 पदों के लिए आवेदन की Last Date बढ़ी, अब इस तारीख तक मौका

तुम्हारे रहम पर जिंदा नहीं हैं...अमेरिका की दबंगई के दिन लद गए, कैसे ट्रंप से सीधा पंगा लेकर छा गए मार्क कार्नी?

Ballia में मामले की जांच के लिए रिश्वत लेने वाले दरोगा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

BMC Election में हार के बाद Uddhav Thackeray की BJP को ललकार, Shiv Sena एक विचारधारा है, खत्म नहीं कर सकते