ED के समन पर हाजिर हुए अभिनेता प्रकाश राज, ऑनलाइन सट्टेबाजी मामले में हुई घंटों पूछताछ, कई बड़े सितारों पर लटकी तलवार

By रेनू तिवारी | Jul 30, 2025

ऑनलाइन सट्टेबाजी के खेल को बढ़ावा देने से जुड़े एक मामले में समन मिलने के बाद अभिनेता प्रकाश राज बुधवार को हैदराबाद के बशीरबाग स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के कार्यालय में पेश हुए। प्रकाश राज 'वांटेड' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं और अपने करियर में 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। इस साल की शुरुआत में, तेलंगाना पुलिस ने 25 मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें राणा दग्गुबाती, प्रकाश राज, विजय देवरकोंडा और मांचू लक्ष्मी जैसी लोकप्रिय हस्तियां शामिल थीं, जिन पर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अवैध सट्टेबाजी और जुआ ऐप्स को बढ़ावा देने का आरोप था, जैसा कि एएनआई ने बताया था।

इसे भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi | Honeymoon Murder On Screen | राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी 'हनीमून इन शिलांग' फिल्म

 

ईडी के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए प्रकाश राज 

तेलुगु, कन्नड़ और अन्य दक्षिण भारतीय फिल्मों से पहचान बनाने वाली अभिनेता ईडी के यहां जोनल कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश हुए। इस मामले में प्रकाश राज के अलावा ईडी ने अभिनेताओं राणा डग्गुबाती एवं विजय देवरकोंडा और अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू को भी समन जारी किया है।

ऑनलाइन सट्टेबाजी कांड में किस-किस का नाम शामिल 

जांच एजेंसी ने पहले राणा डग्गुबाती (40) को यहां जोनल कार्यालय में 23 जुलाई को, राज (60) को 30 जुलाई, देवरकोंडा (36) को छह अगस्त और लक्ष्मी (47) को 13 अगस्त को पेश होने के लिए कहा था। हालांकि, ईडी ने अभिनेता डग्गुबाती को उसके समक्ष पेश होने के लिए 11 अगस्त की नयी तारीख दी है क्योंकि वह 23 जुलाई को पेश नहीं हुए थे और उन्होंने समन स्थगित करने क अनुरोध किया था। ईडी के सूत्रों के अनुसार, इन कलाकारों ने कथित तौर पर ‘‘अवैध’’ निधि अर्जित करने में शामिल ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप का ‘‘प्रचार’’ किया था।

इसे भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput case | सुशांत की मौत मामले में रिया चक्रवर्ती को कोर्ट का नोटिस, CBI की ‘क्लोजर रिपोर्ट’ पर होगा जवाब-तलब

 

अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जाने की संभावना

 पेशी के दौरान एजेंसी द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत अभिनेताओं के बयान दर्ज किए जाने की संभावना है। प्रवर्तन निदेशालय ने इन अभिनेताओं और कई अन्य हस्तियों तथा सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के खिलाफ पांच राज्यों की पुलिस की प्राथमिकियों का संज्ञान लेते हुए यह मामला दर्ज किया है। ईडी सूत्रों ने बताया कि इन लोगों पर ‘जंगली रम्मी’, ‘जीतविन’, ‘लोटस365’ जैसे ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स का ‘‘प्रचार’’ करने का संदेह है।

सूत्रों ने बताया कि इन प्लेटफॉर्म पर अवैध सट्टेबाजी और जुए के जरिए करोड़ों रुपये की ‘‘अवैध’’ धनराशि अर्जित करने का आरोप है। उन्होंने बताया था कि इनमें से कुछ ‘‘जानी-मानी’’ हस्तियों ने पहले यह बयान दिया है कि उन्हें इन ऐप के वास्तविक संचालन की पूरी जानकारी नहीं थी और उन्होंने दावा किया कि वे सट्टेबाजी जैसी किसी भी गलत या अवैध गतिविधि के लिए इन मंच से नहीं जुड़े थे।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood 

प्रमुख खबरें

IPL Auction 2026 में 350 खिलाड़ियों की अंतिम सूची, 240 भारतीय और 110 विदेशी शामिल

Hardik Pandya पर संजय बांगर का बड़ा बयान, टी20 में टीम इंडिया के लिए सबसे अहम खिलाड़ी

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त