एक्टर रणबीर कपूर पाए गए कोरोना पॉजिटिव, आलिया के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की कर रहे थे शूटिंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 09, 2021

मुम्बई। अभिनेता रणबीर कूपर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है और घर पर ही पृथक रह रहे हैं। अभिनेता की मां एवं अदाकारा नीतू कपूर ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर रणबीर की एक तस्वीर साझा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘‘ रणबीर कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं.... उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रहे हैं।’’ उन्होंने लिखा, ‘‘ वह घर पर ही पृथक हैं और सभी एहतियाती उपाय कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें: ‘साइना’ के निर्देशक अमोल गुप्ते का खुलासा, चार बार फिल्म को बंद करने की नौबत आ गयी थी

रणबीर (38) पिछले महीने अदाकारा आलिया भट्ट के साथ फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग कर रहे थे। नीतू कपूर (62) भी पिछले साल कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। इस बीच, एक अधिकारी ने बताया कि मुम्बई में लगातार छठे दिन कोविड-19 के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,34,572 हो गई।

प्रमुख खबरें

सीट बंटवारे को लेकर फंस गया महायुति में बड़ा पेंच, शिंदे ने 2017 वाले फॉर्मूले को लागू करने की कर दी डिमांड

शीतकालीन सत्र में पारित विधेयक भारत को बनाएंगे Viksit Bharat, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का दावा

T20 World Cup की तैयारियों में जुटे वरुण चक्रवर्ती, अच्छे प्रदर्शन की जताई उम्मीद

NZ vs WI, 3rd Test: डेवोन कॉनवे का दोहरा शतक, कीवी टीम को बढ़त, वेस्ट इंडीज की भी सधी शुरूआत