जाम्पा-लियोन का डबल स्पिन अटैक विश्व कप में होगा आस्ट्रेलिया का अहम हथियार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

लंदन। एडम जाम्पा का मानना है कि उनकी आक्रामक लेग स्पिन और नाथन लियोन की आफ स्पिन 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया का अहम हथियार साबित होगी। जाम्पा और लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 12 विकेट लिये। जाम्पा ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ कुछ महीने पहले हमने एक दूसरे से कहा कि हम विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी है।’’

इसे भी पढ़ें: कोच जस्टिन लैंगर की गेंदबाजों को सलाह, सपाट पिचों पर गेंदबाजी के लिए चमड़ी मोटी करो

जाम्पा ने पिछले सत्र में एसेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेला था। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पिछले कुछ महीने में काफी बातचीत की । हमने नेट्स पर काफी बातचीत की और मैदान पर भी । आपसी संवाद काफी अहम है। कप्तान आरोन फिंच ने हमें डैथ ओवरों में विकेट लेने पर फोकस करने को कहा। अगर आप विराट कोहली या जोस बटलर जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं तो बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी अहम होती है।’’ आस्ट्रेलिया को एक जून को पहला मैच अफगानिस्तान से खेलना है। 

 

प्रमुख खबरें

Pune Lok Sabha Seat पर Murlidhar Mohol Vs Ravindra Dhangekar की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी?

Salman Khan Firing मामले के आरोपी अनुज थापन की अस्पताल में मौत, पुलिस कस्टडी में की थी आत्महत्या

China ने दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच तीसरे विमानवाहक पोत का समुद्री परीक्षण शुरू किया

Paris 2024 Olympics: पीवी सिंधू सहित इन 7 भारतीय खिलाड़ियों ने हासिल किया ओलंपिक कोटा