जाम्पा-लियोन का डबल स्पिन अटैक विश्व कप में होगा आस्ट्रेलिया का अहम हथियार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 21, 2019

लंदन। एडम जाम्पा का मानना है कि उनकी आक्रामक लेग स्पिन और नाथन लियोन की आफ स्पिन 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे आईसीसी विश्व कप में आस्ट्रेलिया का अहम हथियार साबित होगी। जाम्पा और लियोन ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में 12 विकेट लिये। जाम्पा ने पत्रकारों से कहा ,‘‘ कुछ महीने पहले हमने एक दूसरे से कहा कि हम विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं। हमें अपनी ओर से पूरी कोशिश करनी है।’’

इसे भी पढ़ें: कोच जस्टिन लैंगर की गेंदबाजों को सलाह, सपाट पिचों पर गेंदबाजी के लिए चमड़ी मोटी करो

जाम्पा ने पिछले सत्र में एसेक्स के लिये काउंटी क्रिकेट खेला था। उन्होंने कहा ,‘‘ हमने पिछले कुछ महीने में काफी बातचीत की । हमने नेट्स पर काफी बातचीत की और मैदान पर भी । आपसी संवाद काफी अहम है। कप्तान आरोन फिंच ने हमें डैथ ओवरों में विकेट लेने पर फोकस करने को कहा। अगर आप विराट कोहली या जोस बटलर जैसे फार्म में चल रहे बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर रहे हैं तो बीच के ओवरों में गेंदबाजी काफी अहम होती है।’’ आस्ट्रेलिया को एक जून को पहला मैच अफगानिस्तान से खेलना है। 

 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

Horoscope 07 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल