Adani Green ने राजस्थान के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र किया शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 27, 2024

नयी दिल्ली। अडाणी ग्रीन एनर्जी ने राजस्थान के जैसलमेर के देवीकोट में 180 मेगावाट का सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू करने की बुधवार को जानकारी दी। बयान के अनुसार, संयंत्र का भारत की सबसे बड़ी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी सोलर एनर्जी कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई), अडाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। इस संयंत्र की सफल शुरुआती के साथ एजीईएल का परिचालन सौर खंड बढ़कर 6,243 मेगावाट हो गया है। 


कुल परिचालन नवीकरणीय उत्पादन क्षमता 9,784 मेगावाट हो गई है, जो भारत में सबसे अधिक है। राजस्थान में 180 मेगावाट का सौर संयंत्र सालाना करीब 54 करोड़ बिजली यूनिट का उत्पादन करेगा, 1.1 लाख से अधिक मकानों को बिजली देगा और करीब 3.9 लाख टन सीओ2 उत्सर्जन को कम करेगा। यह संयंत्र जलरहित ‘रोबोटिक मॉड्यूल’ सफाई प्रणालियों से लैस है, जो जैसलमेर के बंजर क्षेत्र में जल संरक्षण को सक्षम बनाता है।

प्रमुख खबरें

नई सरकार बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे CM नीतीश, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी तक 9,248 पद हैं रिक्त, केंद्र ने संसद को किया सूचित

राहुल गांधी, कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों के विरोधी, मनरेगा विवाद पर भाजपा के सीआर केसवन ने उठाए सवाल

भारतीय सेना का अपमान, भाजपा पार्षद सादिनेनी यामिनी शर्मा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर साधा निशाना