Bathinda Military Station Firing: गोली चलाने वाले एक शख्स को सेना ने हिरासत में लिया, बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर अतिरिक्त डीजीपी बोले

By अभिनय आकाश | Apr 12, 2023

पंजाब के बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार सुबह हुई फायरिंग में सेना के चार जवान शहीद हो गए। सेना के मुताबिक, घटना सुबह 4.35 बजे हुई, जिसके बाद त्वरित प्रतिक्रिया टीमों को सक्रिय कर दिया गया। घटना के तुरंत बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। सेना ने एक बयान में गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। मरने वाले जवान भारतीय सेना की 80 मीडियम रेजिमेंट - एक तोपखाना इकाई के थे।

इसे भी पढ़ें: पंजाब बीजेपी नेता ने SFJ नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू के चेहरे पर कालिख पोतने वाले को 1 लाख डॉलर देने की घोषणा की, कहा- जैसे को तैसा

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन फायरिंग की घटना पर सुरिंदरपाल सिंह परमार ने कहा कि सुबह 4:30 बजे फायरिंग की घटना हुई थी जिसमें 4 लोगों की मृत्यु हो गई है। सर्च ऑपरेशन जारी है। हम सेना के अधिकारियों के संपर्क में हैं। राइफल चोरी होने को लेकर 2-3 दिन पहले एफआईआर दर्ज़ की गई थी जिसकी जांच की जा रही है। यह कोई आतंकवादी घटना नहीं है। जांच की जा रही है। राइफल गायब होने को लेकर 2-3 दिन पहले प्राथमिकी दर्ज की गई थी और मामले की जांच की जा रही है। हम सेना के अधिकारियों के संपर्क में हैं। बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में फायरिंग करने वाले एक शख्स को आर्मी ने हिरासत में ले लिया है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: Millind Gaba ने कॉन्सर्ट के दौरान गाया 'Shri Ram Janaki' भजन, सिंगर के दीवाने हुए लोग, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

बठिंडा मिलिट्री स्टेशन पर क्या हुआ

बुधवार सुबह करीब 4.35 बजे बठिंडा मिलिट्री स्टेशन के अंदर फायरिंग की घटना हुई, जिसके बाद क्विक रिएक्शन टीमों को सक्रिय कर दिया गया। सेना ने कहा कि गोलीबारी में चार जवान शहीद हो गए। माना जाता है कि इस घटना के पीछे सादे कपड़ों में दो लोग थे, जिनकी अभी तक पहचान या गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के तुरंत बाद, क्षेत्र को बंद कर दिया गया और सील कर दिया गया। सूत्रों ने कहा कि बठिंडा में सेना छावनी के सभी प्रवेश द्वार भी बंद थे। 

प्रमुख खबरें

Aravalli Hills SC Hearing: अरावली केस में अपने ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का निर्देश

South Africa: शराबखाने में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

Lipstick Shades For Dusky Skin: लिपस्टिक का रंग चुनना मुश्किल, डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 शेड्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत देने से किया इनकार, HC आदेश पर स्टे