अधीनम महंत ने सौंपा सेंगोल, PM मोदी बोले- इसे बताया गया था छड़ी, अब मिल रहा उचित स्थान

By अभिनय आकाश | May 27, 2023

नए संसद भवन में सेंगोल को स्थापित करने से पहले अधिनम महंतों का आशीर्वाद लेते हुए अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तमिल परंपरा में शासन चलाने वाले को सेंगोल दिया जाता था, सेंगोल इस बात का प्रतीक था कि उसे धारण करने वाले व्यक्ति पर देश के कल्याण की ज़िम्मेदारी है और वो कभी कर्तव्य के मार्ग से विचलित नहीं होगा।

इसे भी पढ़ें: PM Modi के मंत्र से UP बना उद्योगों का ड्रीम डेस्टिनेशन, CM Yogi ने नीति आयोग की बैठक में रखी राज्य की उपलब्धियां

पीएम मोदी ने कहा कि सेंगोल को वाकिंग स्टिक के रूप में आनंद भवन में रख दिया गया था। आपका ये सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है। आज आज़ादी के उस प्रथम पल को नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है। सेंगोल को प्रदर्शनी के लिए रख दिया गया था। आपका ये सेवक और हमारी सरकार अब उस सेंगोल को आनंद भवन से निकाल कर लाई है। आज आज़ादी के उस प्रथम पल को नए संसद भवन में सेंगोल की स्थापना के समय हमें फिर से पुनर्जीवित करने का मौका मिला है।

इसे भी पढ़ें: 11 मुख्यमंत्रियों की अनुपस्थिति, प्रधानमंत्री की अध्यक्षता, कुछ इस तरह संपन्न हुई नीति आयोग की बैठक

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में तमिलनाडु की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। भारत की आज़ादी में तमिल लोगों के योगदान को वो महत्व नहीं दिया गया जो दिया जाना चाहिए था। अब भाजपा ने इस विषय को प्रमुखता से उठाना शुरू किया है।

प्रमुख खबरें

ऐसा कोई कानून नहीं होना चाहिए जो जनता को परेशान करे, IndiGo crisis पर एनडीए की मीटिंग में PM मोदी का सीधा संदेश

China ने पहली बार पुतिन को लेकर भारत पर जो कहा, सुनकर दंग रह गई दुनिया!

Parliament Winter Session: राहुल गांधी नहीं, लोकसभा में विपक्ष की तरफ से मनीष तिवारी करेंगे बहस की शुरुआत

SIR पर सुप्रीम कोर्ट का एक्शन शुरू! BLOs की मौत का भी याचिका में उठाया गया मुद्दा