Aditya Birla Fashion को दिसंबर तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2024

नयी दिल्ली। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी दिसंबर में समाप्त तिमाही में 107.60 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 11.21 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सचना में कहा कि अक्टूबर-दिसंबर, 2023 तिमाही में उसकी परिचालन आय 4,166.71 करोड़ रुपये रही है, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,588.80 करोड़ रुपये थी। 


आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के नतीजे टीसीएनएस क्लोदिंग और स्टाइलवर्स लाइफस्टाइल के अधिग्रहण के कारण पिछली तिमाहियों से तुलनीय नहीं हैं। एबीएफआरएल का कुल खर्च दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 4,302,93 करोड़ रुपये रहा है। समीक्षाधीन तिमाही में ‘मदुरा फैशन एंड लाइफस्टाइल’ की आय 2,940.82 करोड़ रुपये रही, जबकि पैंटलूंस की आमदनी 1,297.47 करोड़ रुपये रही है।

प्रमुख खबरें

2026 में IPO की बहार: 190+ कंपनियाँ उतरेंगी शेयर बाजार में, ₹2.5 लाख करोड़ का महासंगम

Bangladesh में सांप्रदायिक हिंसा भड़की, दो हिंदुओं की भीड़ ने ली जान, भारत में रोष

Ashish Limaye का कमाल: साधारण परिवार से आकर एशियाई गोल्ड जीतकर भारत को दी नई पहचान, घुड़सवारी का बढ़ा क्रेज़

Hardik Pandya का दोहरा अवतार: मैदान पर धमाकेदार वापसी, बाहर भी दिखाया संयम