आदित्य ठाकरे की मांग, भरे जाएं मुंबई यूनिवर्सिटी में खाली पद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

मुंबई। मुंबई यूनिवर्सिटी के कुलपति के तौर पर नियुक्त हुए सुहास रघुनाथ पेडणेकर को बधाई देते हुए युवा सेना के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे ने आज यूनिवर्सिटी में खाली पड़े अन्य पदों पर भी नियुक्ति करने पर जोर दिया। शहर के रामनारायण रुइया कॉलेज के प्रधानाचार्य सुहास रघुनाथ पेडणेकर को आज मुंबई यूनिवर्सिटी का नया कुलपति नियुक्त किया गया। राज्य की सभी सरकारी यूनिवर्सिटियों के कुलाधिपति महाराष्ट्र के राज्यपाल विद्यासागर राव ने यह नियुक्ति की। 

 

आदित्य ने एक बयान में कहा, “मैं सुहास पेडणेकर को कुलपति बनने की बधाई देता हूं। उनकी नियुक्ति करने के लिए राज्यपाल का भी शुक्रिया करता हूं।” उन्होंने कहा, “पूर्व कुलपति को युवा सेना के विरोध प्रदर्शन के बाद हटाया गया। नए कुलपति के कंधों पर मुंबई यूनिवर्सिटी में पैदा हुई अव्यवस्थाओं को ठीक करने समेत बहुत सी जिम्मेदारियां हैं।” आदित्य ने कहा कि युवा सेना नए कुलपति के साथ मजबूती से खड़ी है और यूनिवर्सिटी प्रशासन पर करीब से नजर रखेगी। उन्होंने कहा, “कुलपति की नियुक्ति की ही तरह प्रति कुलपति, परीक्षा नियंत्रक और रजिस्ट्रार के रिक्त पदों पर भी नियुक्ति की जानी चाहिए।”

 

प्रमुख खबरें

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले असम के मुख्यमंत्री, विकास और कल्याणकारी पहलों पर हुई चर्चा

BMC चुनावों के लिए तारीखों का हो गया ऐलान, देखें पूरा शेड्यूल

भारत ने बनाई 300 प्रोडक्ट की सूची, दोस्त रूस कभी नहीं भूलेगा ये एहसान!

वोट चोरी के मुद्दे पर विपक्ष में दो फाड़, उमर अब्दुल्ला बोले: यह कांग्रेस का मुद्दा, INDIA Bloc का इससे कोई लेना-देना नहीं