आदित्यनाथ ने भारत में भी ट्रंप जैसे आव्रजन आदेश की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2017

बुलंदशहर। भाजपा के तीखे तेवर वाले नेता योगी आदित्यनाथ ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित आव्रजन आदेश की प्रशंसा करते हुए कहा कि आतंकवाद पर नियंत्रण के लिए भारत में भी ऐसी ही कार्रवाई की जरूरत है। सोमवार को यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘इस देश में आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए इसी तरह की कार्रवाई की जरूरत है।’’

 

अमेरिकी राष्ट्रपति ने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकियों को अमेरिका से बाहर रखने के नये प्रयासों के तहत सात मुस्लिम बहुल देशों के लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सीरियाई शरणार्थियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। समाजवादी पार्टी नेता मुलायम सिंह के सपा-कांग्रेस गठबंधन का विरोध करने पर आदित्यनाथ ने दावा किया कि मुलायम को ‘डर’ है कि यह गठबंधन पिछड़ी जाति के लोगों को सपा से दूर कर देगा।

 

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध