अमरनाथ यात्रा हेलीकॉप्टर सेवा के लिए अग्रिम बुकिंग शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

जम्मू। अमरनाथ यात्रा के दौरान हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए अग्रिम बुकिंग शुरू हो गयी है। इस साल यात्रा दो जुलाई को शुरू होगी और 18 अगस्त को खत्म होगी। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि इस साल पवनहंस लिमिटेड (पीएचएल) और ग्लोबल वेक्ट्रा हेलीकॉर्प लिमिटेड (जीवीएचएल) नीलग्रंथ-पंजतरणी-नीलग्रंथ सेक्टर और हिमालयन हेली सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (एचएचएसपीएल) पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर मार्ग पर हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराएंगे।

 

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘हेलीकॉप्टर के टिकटों की बुकिंग के लिए दिशा निर्देश श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। टिकट बुकिंग के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों की वेबसाइट के लिंक भी इसी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।’’ नीलग्रंथ-पंजतरणी-नीलग्रंथ सेक्टर मार्ग पर एक तरफ की हेलीकॉप्टर यात्रा शुल्क 2,000 रुपए रखा गया है जबकि पहलगाम-पंजतरणी-पहलगाम सेक्टर मार्ग पर यात्रा शुल्क 4,300 रुपए है जिनमें 12.6 प्रतिशत का सेवा शुल्क शामिल है। उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर से पंजतरणी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए यात्रा परमिट हासिल करने की जरूरत नहीं होगी लेकिन उन्हें नीलग्रंथ, पहलगाम में हेलीकॉप्टर में सवार होते समय प्राधिकृत डॉक्टरों और संस्थानों द्वारा उचित रूप से जारी किए गए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र अनिवार्य रूप से दिखाने होंगे।

प्रमुख खबरें

Leo Horoscope 2026: सिंह राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

हताशा का दौर खत्म, Gen-Z के लिए अवसरों की भरमार, PM मोदी ने युवाओं को किया सशक्त

6000 सैनिक, RDX, तोप, टैंक से होगा हमला, TTP ने पाकिस्तान के पुख्ता इलाज का पूरा रोडमैप कर लिया तैयार

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल