पार्टी के कार्यक्रम में नहीं जाएंगे आडवाणी, घर पर ही फहराएंगे तिरंगा

By अंकित सिंह | Aug 14, 2018

अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा। उसके बाद से ही देश भर में हर 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। पर देश की सत्ता की चाभी संभाल रही भाजपा से एक बड़ी खबर आ रही है।

खबर यह है कि भाजपा के संस्थापक सदस्य और दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी पार्टी कार्यालय में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल नहीं होंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दीन दयाल मार्ग पर पार्टी के नए कार्यालय में झंडारोहण करेंगे, पर इस समारोह में पार्टी से नाराज चल रहे लालकृष्ण आडवाणी ने दूरी बना रखी है। ऐसा कहा जा रहा है कि आडवाणी अपने निवास स्थान पर ही तिरंगा फहराएंगे।

 

बता दें कि लगातार मीडिया में ऐसी खबरें आती रहती हैं कि आडवाणी वर्तमान में पार्टी द्वारा की जा रही अपनी उपेक्षा से नाराज हैं। यह भी खबर आती है कि आडवाणी मोदी सरकार के कामकाज से भी नाखुश हैं। ऐसे में भाजपा अध्यक्ष के कार्यक्रम से आडवाणी का दूरी बनाना इस खबर को और बल देता है। 

प्रमुख खबरें

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी

भारत के हम बहुत आभारी हैं...50 मिलियन डॉलर की मदद पाकर गदगद हुआ मालदीव, बताने लगा अच्छा दोस्त

Duplicate Vehicle RC: कैसे हासिल करें डुप्लीकेट आरसी, जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन बनवाने का तरीका

कठिन हुई कनाडा की राह, ट्रूडो ने कर दी 35% स्टूडेंट वीजा कटौती, जानें भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव