इलाहाबाद उच्च न्यायालय में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2022

प्रयागराज, 26 अगस्त। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं ने बृहस्पतिवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। यह वकीलों की हड़ताल का दूसरा दिन था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय के अधिवक्ता मामलों के दाखिले और सूचीबद्धता में आ रही दिक्कतों को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के आह्वान पर न्यायिक कार्य का बुधवार से बहिष्कार कर रहे हैं। बार एसोसिएशन की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में न्यायिक कार्य से शुक्रवार को भी विरत रहने का निर्णय किया गया।

बृहस्पतिवार को मुख्य न्यायाधीश ने अन्य वरिष्ठ न्यायाधीशों के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए अधिवक्ताओं के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और अधिवक्ताओं के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की। इसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने एक सप्ताह के भीतर इन समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया। बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव (प्रेस) आशुतोष त्रिपाठी के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा कांत ओझा की अध्यक्षता में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय किया गया।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील