अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच रद्द होने से न्यूजीलैंड टीम को हुआ नुकसान, WTC पर पड़ा फर्क

By Kusum | Sep 13, 2024

ग्रेटर नोएडा में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जाना था। लेकिन अब ये इतिहास हो गया क्योंकि एक भी गेंद डाले बिना ये पांच दिनों का खेल नहीं हो पाया। बारिश ने एक या दो दिन नहीं, बल्कि पांचों दिन खलल डाला और मैच बिना टॉस के ही कैंसिल कर दिया गया। इससे न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान दोनों ही टीमों के कोच नाखुश और निराश हैं।

 

हालांकि, कीवी टीम के कोच ज्यादा ही परेशान हैं, क्योंकि ना तो उनके खिलाड़ियों को मैच खेलने को मिला और ना ही टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाए, क्योंकि मैदान खेलने के लिए सुरक्षित नहीं था। ऐसा ही कुछ अफगानिस्तान टीम के हेड कोच का भी मानना है। 


न्यूजीलैंड टीम के हेड कोच गैरी स्टीड ने अफगानिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट मैच के रद्द होने  पर कहा कि, ये हमारे लिए निराशाजनक है। ये अफगानिस्तान के खिलाफ हमारा पहला टेस्ट मैच था और हम इसके लिए बहुत उत्साहित थे। हमारे लिए श्रीलंका खिलाफ डब्ल्यूटीसी सीरीज भी बहुत करीब है। इसलिए इसके लिए की गई तैयारी हमारे लिए भी बहुत उपयोगी रही होती और हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात ये है कि हम अगले सप्ताह अपने टेस्ट मैच में जाने से पहले मैच के लिए तैयार होने की क्षमता खो चुके हैं।

 

बता दें कि, 18 सितंबर से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जानी है लेकिन कीवी टीम की इस सीरीज के लिए तैयारी नहीं है। 

प्रमुख खबरें

Vande Bharat sleeper train का तूफानी Speed Trial, 180 kmph की रफ्तार पर भी नहीं छलका पानी का गिलास! Video

New Year पर Delhi Police का Mega Plan, चप्पे-चप्पे पर जवान, हुड़दंग मचाया तो सीधा Action

Year Ender 2025: मध्य प्रदेश की वो भयानक घटनाएं जिसने हिला दिया पूरा देश, जानें क्या हुआ

Global Slowdown के बीच अडिग भारत, RBI बोला- देश की Growth Story आगे भी रहेगी दमदार