सीरियल ब्लास्ट से दहल उठा अफगानिस्तान, मजार-ए-शरीफ की शिया मस्जिद में धमाका, 20 की मौत

By अभिनय आकाश | Apr 21, 2022

अफगानिस्तान की मस्जिद में चार धमाके हुए हैं। मजार-ए-शरीफ की मस्जिद में धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के जख्मी होने की खबर है। इसके अलावा काबुल, कुंनुडुंज और नंगरहार में भी धमाका हुआ है। समाचार एजेंसी एपी ने अस्पताल के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि गुरुवार को उत्तरी अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ शहर में एक शिया मस्जिद में हुए शक्तिशाली विस्फोट में कम से कम 10 नमाजियों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। मजार-ए-शरीफ के मुख्य अस्पताल के प्रमुख डॉ घौसुद्दीन अनवारी ने कहा कि मृतकों और घायलों को एम्बुलेंस और निजी कारों में लाया गया था। रिपोर्ट में कहा गया है कि उत्तरी मजार-ए-शरीफ में साईं डोकेन मस्जिद में विस्फोट उस समय हुआ जब मुस्लिम रमजान के पवित्र महीने में नमाज अदा कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में जोरदार बम विस्फोट, दो बच्चे जख्मी

मजार-ए-शरीफ में तालिबान कमांडर के प्रवक्ता मोहम्मद आसिफ वजेरी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि जिले में एक शिया मस्जिद के अंदर एक विस्फोट हुआ, जिसमें 20 से अधिक लोग मारे गए और 66 घायल हो गए। अभी तक किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। यह घटना पश्चिमी काबुल के एक हाई स्कूल में तीन विस्फोटों के बाद हुई है, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए और कई बच्चे घायल भी हो गए। 

कब-कब हुए हमले 

गौरतलब है कि इससे पहले भी अप्रैल की शुरुआत में काबुल में स्थित सबसे बड़ी मस्जिद में दोपहर की नामज के दौरान हथगोला फेंका गया था। जिसके फटने से छह लोग घायल हो गए थे। स्कूलों को काबुल में इससे पहले भी निशाना बनाया जा चुका है। 8 मऊ 2021 को स्कूल के पास किए गए ब्लास्ट में 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी व 100 लोग घायल हो गए थे। वहीं 14 नवंबर को काबुल के शिया इलाके में धमाके से छह लोगों की मौत हुई थी।  

प्रमुख खबरें

जोफ्रा आर्चर की टी20 वर्ल्ड कप में वापसी: इंग्लैंड की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान

Eden Gardens टेस्ट पिच पर आईसीसी की मुहर, गुवाहाटी को मिला ‘बहुत अच्छा’ दर्जा

नाइजीरिया में जोशुआ की कार ट्रक से टकराई, दो टीम सदस्यों की मृत्यु, चैम्पियन एंथनी अस्पताल में भर्ती

Investment bankers की बम्पर कमाई: 2025 में IPO से ₹4113 करोड़ की फीस, पिछले साल का रिकॉर्ड टूटा