अफगानिस्तान में बनेगा पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दी मंजूरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2020

काबुल।अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख फरहान युसुफजई ने यहां नये क्रिकेट स्टेडियम के लिये जमीन मिलने के बाद निकट भविष्य में देश में अंतरराष्ट्रीय मैचों के आयोजन की उम्मीद व्यक्त की। अफगानिस्तान अभी अपने ‘घरेलू’ मैच भारत में खेलता रहा है। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति मोहम्मद अशरफ गनी ने अत्याधुनिक स्टेडियम के निर्माण के लिये रविवार को काबुल के अलोखैल क्षेत्र में दो एकड़ से अधिक जमीन आवंटित की। युसुफजई ने ‘क्रिकबज’ से कहा, ‘‘इस मैदान के निर्माण के बाद हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी कर पाएंगे तथा हमारे लोग राजधानी काबुल के केंद्र में स्थित अपने स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को खेलते हुए देखेंगे। ’’

इसे भी पढ़ें: राफेल लेओ ने महज 6 सेकेंड में दागा गोल, तोड़ा यह बड़ा रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘‘काबुल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम तैयार किया जाएगा। मैं राष्ट्रपति का विशेष आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने हमेशा क्रिकेट के विकास का समर्थन किया और हमारे खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। ’’ कुछ साल पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की पूर्ण सदस्यता हासिल करने के बाद अफगानिस्तान अपने घरेलू मैचों का आयोजन तटस्थ स्थल भारत में आयोजित करता रहा है। भारत में उसने अपने अधिकतर मैच देहरादून और ग्रेटर नोएडा में खेले हैं।

प्रमुख खबरें

DC vs RR IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को हराया, पोरेल और फ्रेजर-मैकगर्क की अर्धशतकीय पारी

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया