अफगानिस्तान, मालदीव ने दक्षेस COVID-19 आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का योगदान दिया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 21, 2020

माले/ काबुल। अफगानिस्तान और मालदीव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रस्तावित दक्षेस कोरोना आपदा कोष में 10.2 लाख डॉलर का योगदान देने की शनिवार को प्रतिबद्धता जताई। क्षेत्र में तेजी से फैल रही वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए भारत ने एक करोड़ डॉलर जुटाने की शुरुआती पेशकश की थी।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस महामारी से दुनिया भर में बंद जैसी स्थिति, WHO ने युवाओं को भी किया आगाह

अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के प्रवक्ता सेदिक सिद्दिकी ने कहा कि अफगान सरकार तेजी से फैल रही कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त और मजबूत साझेदारी में यकीन करता है। सिद्दीकी ने ट्वीट में कहा, “अफगान सरकार ने दक्षेस राष्ट्र प्रमुखों से साथ हुई चर्चा के मुताबिक कोविड-19 को 10 लाख डॉलर का योगदान स्वीकृत किया है और वह इस वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए संयुक्त एवं मजबूत साझेदारी में यकीन करता है।”

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस से हाल-बेहाल हुआ पाकिस्तान, संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर हुई 510

इससे पहले आपदा एवं बचाव कोष बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के कदम का स्वागत करते हुए मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने कहा कि देश कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से सामने आ रही चुनौतियों से निपटने की पहल में शामिल होगा। शाहिद ने ट्वीट किया, “हम कोविड-19 आपदा बचाव कोष बनाने और एक करोड़ डॉलर देने की प्रतिबद्धता की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का स्वागत करते हैं।

इसे भी पढ़ें: इटली और चीन के बाद इस देश में हुई कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मौतें

मालदीव सरकार पहल में शामिल हो रही है और कोविड-19 संबंधी मुद्दों के लिए दो लाख डॉलर देने की प्रतिबद्धता जताता है।” नेपाल और भूटान ने दक्षेस कोरोना आपदा कोष में क्रमश: 10 लाख और एक लाख डॉलर देने की शुक्रवार को प्रतिबद्धता जताई थी। मोदी ने बाद में इन दोनों देश के नेताओं को उनके योगदान के लिए ट्विटर पर धन्यवाद दिया। उन्होंने ट्वीट किया, “भूटान सरकार की ओर से कोविड-19 आपदा कोष में 1,00,000 का योगदान देने के फैसले के लिए प्रधानमंत्री डॉ लोते शेरिंग का आभार।”

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में बड़े पैमाने पर शादी समारोह रद्द, 900 से अधिक लोग संक्रमित

मोदी ने ट्वीट किया, “कोविड-19 आपदा कोष में 10 करोड़ नेपाली रुपये देने की प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की घोषणा बेहद सराहनीय। यह वैश्विक महामारी के खिलाफ दक्षेस देशों की संयुक्त जंग में ओली जी की प्रतिबद्धता एवं समर्थन को दिखाता है।” प्रधानमंत्री ने कहा कि दक्षेस नेताओं की पहलों को देखना सुखद है जो कोरोना वायरस के खिलाफ संयुक्त जंग को मजबूती दे रही हैं।

इसे भी पढ़ें: निर्भया के दोषियों की फांसी पर बोला UN- ‘सजा-ए-मौत पर लगाएं रोक ’

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 15 मार्च को हुए दक्षेस राष्ट्रों के सम्मलेन में मोदी के अलावा, भूटान के प्रधानमंत्री लोत शेरिंग, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे, मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, नेपाल के प्रधानमंत्री ओली, अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और स्वास्थ्य पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की विशेष सहायक जफर मिर्जा ने हिस्सा लिया था।

प्रमुख खबरें

किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं: Virat Kohli

Jan Dhan Accounts में जमा हैं 2.75 लाख करोड़ रुपये : अधिकारी

Telangana Rising Summit 2025 में विभिन्न क्षेत्रों के अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधि, विशेषज्ञ शामिल होंगे

Patanjali Group ने आयुर्वेद उत्पादों की Russia में बिक्री के लिए MoU पर हस्ताक्षर किए