पत्नी से झगड़े के बाद पति ने यमुना में छलांग लगाई, नाविकों ने बचाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 31, 2025

दिल्ली में पत्नी से झगड़े के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने यमुना नदी में छलांग लगा दी लेकिन दो नाविकों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, लोकेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम करीब चार बजे सिग्नेचर ब्रिज से नदी में छलांग लगा दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘लोकेन्द्र अपनी मोटरसाइकिल से सिग्नेचर ब्रिज पहुंचा और अपनी पत्नी को संदेश भेजकर अपनी मंशा बताई तथा नदी में कूदने से पहले अपना मोबाइल फोन और पर्स बाइक पर ही छोड़ दिया।’’

उन्होंने कहा कि इसके बाद उसने नदी में छलांग लगा दी, लेकिन दो नाविकों ने उसे बचा लिया। पुलिस के अनुसार, इसके बाद लोकेन्द्र को मजनू का टीला स्थित तिब्बती शिविर के डिस्पेंसरी में ले जाया गया, जहां उसे होश आ गया।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान