370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में बदली सोच, नौकरी पर जाना चाहते हैं युवा: पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य

By अंकित सिंह | Oct 26, 2021

'वर्तमान परिदृश्य में भारत के समक्ष क्या नयी रक्षा-सुरक्षा चुनौतियां खड़ी हुई हैं और उनसे निबटने के लिए कितने तैयार हैं हम' इस विषय पर प्रभासाक्षी की ओर से आयोजित परिचर्चा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा कि राज्य में किसी भी परिस्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा बल पूरी तरह से तैयार है। हाल में ही प्रवासियों को निशाना बनाए जाने को लेकर वैद्य ने कहा कि जिस तरीके से जम्मू कश्मीर में विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिस तरह की इंडस्ट्रियल पॉलिसी यहां लाई जा रही है उसके बाद से यहां के युवाओं में नया उत्साह जगह है। युवा नौकरी में जाना चाहते हैं। आतंकी संगठनों को पत्थरबाजी करने के लिए कोई नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से उनमें घबराहट है यही कारण है कि वह आम लोगों को निशाना बना रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: सेक्युलर लोगों के अनुसार जब आतंकवाद का धर्म नहीं होता, तो मालेगांव की घटना से जोड़कर हिंदुओ को क्यो बदनाम किया : शहजाद जयहिन्द


उन्होंने कहा कि 370 हटने के बाद यहां को लेकर हुर्रियत की ओर से एक अफवाह फैलाई गई ऐसा हो जाएगा वैसा हो जाएगा। लेकिन आज जम्मू कश्मीर विकास के रास्ते पर बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। 'गृह मंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा सुरक्षा की दृष्टि से लोगों को कितना आश्वस्त करने वाला रहा' के सवाल पर एसपी वैद्य ने कहा कि यह दौरा बहुत कामयाब रहा। मैंने पहली बार देखा कि भारत के गृह मंत्री आए और हुर्रियत से बात नहीं की, सेपरेटिस्ट से बात नहीं की। ऐसे ट्रेडिशनल पॉलिटिकल पार्टी से बात नहीं की। बल्कि यहां के युवाओं से बात की, यूथ क्लब से बात की। यहां के युवा पीढ़ी के नेता है उनसे बात की। यह अपने आप में सराहनीय पहल है। 


वैद्य ने कहा कि अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि मैं पाकिस्तान से क्यों बात करू, मैं यहां के युवाओं से बात करूंगा। गृह मंत्री का यह बयान एक नई सोच के तहत है। वह शहीदों के घर गए जो जम्मू कश्मीर पुलिस को एक बड़ा संदेश देने वाला था। कश्मीर के करीब 1600 ऑफिसर और जवानों ने शहादत दी है। कई लोग अब तक घायल हुए हैं। ऐसे में किसी सिपाही के घर होम मिनिस्टर का जाना एक बहुत बड़ा संदेश है। अमित शाह ने सुरक्षाबलों को यह संदेश दिया कि आपके साथ भारत की सरकार और भारत के लोग खड़े हैं। गृह मंत्री ने इंटेलिजेंस एजेंसी और सुरक्षाबलों के बीच तालमेल पर जोर दिया जो कि बिल्कुल सही बात है और इससे लोगों को एक क्लियर संदेश गया है कि भारत के गृह मंत्री के दौरे के बाद जम्मू कश्मीर की स्थिति में बहुत बड़ी तब्दीली आएगी जो आने वाले देखो दिनों में दिखाई भी देगी। 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर पूरी तरह से भारत का हिस्सा है। 370 हटाने के बाद जम्मू कश्मीर में सोच बदली है। 

 

इसे भी पढ़ें: डेनमार्क में एक कॉर्टून बनता है और पूरा विश्व जल उठता है, यहां तो कई लोग प्रभु राम को ही काल्पनिक बता देते हैं: महंत राजू दास


जम्मू कश्मीर की ताजा चुनौतियों पर बात करते हुए एसपी वैद्य ने कहा कि 1 साल के बीच चुनौतियां जरूर आई है। हाल में ही अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हुआ। वह बहुत बड़ा हमारे लिए चुनौती है। पहले जब अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा था तब जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा आतंकवाद फैला। 2001 और 2002 में सबसे ज्यादा हिंसा थी। उन्होंने कहा कि जो जैस के आतंकी अफगानिस्तान के लिए तालिबान के साथ खड़े हुए, अब वह फ्री हो गए हैं और अब उनका पूरा फोकस कश्मीर पर होगा। पाकिस्तान और आईएसआई का पूरा फोकस कश्मीर पर होगा। इसलिए यह एक बड़ी चुनौती है। अफगानिस्तान में जो अमेरिकी शस्त्र रह गए हैं वह आने वाले दिनों में भारत के लिए एक बड़ी चुनौती पैदा हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी ओर से यह कोशिश होनी चाहिए कि कश्मीर का कोई भी युवा आतंकवादी गतिविधि में शामिल ना हो। उन्होंने कहा कि जब घर में खराबी होती है तभी पड़ोसी फायदा उठाता है। 

प्रमुख खबरें

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल

Vishwakhabram: Modi Putin ने मिलकर बनाई नई रणनीति, पूरी दुनिया पर पड़ेगा बड़ा प्रभाव, Trump समेत कई नेताओं की उड़ी नींद

Home Loan, Car Loan, Personal Loan, Business Loan होंगे सस्ते, RBI ने देशवासियों को दी बड़ी सौगात

सोनिया गांधी पर मतदाता सूची मामले में नई याचिका, 9 दिसंबर को सुनवाई